सोमवार, 24 अगस्त 2009

किसानों के हित में निरन्तर कार्य करें - डॉ कुसमरिया, कृषि मंत्री द्वारा योजनाओं की समीक्षा

किसानों के हित में निरन्तर कार्य करें - डॉ कुसमरिया, कृषि मंत्री द्वारा योजनाओं की समीक्षा

ग्वालियर,19 अगस्त,09 मध्य प्रदेश शासन के किसान कल्याण कृषि विकास पशुपालन,मत्स्य पालन,पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डा रामकृष्ण कुसमरिया ने कहा कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाये जा रही किसानों के हित की योजनाओं को मुस्तैदी से लागू करने हेतु निरन्तर कार्यशील रहे । डॉ. कुसमरिया स्थानीय सर्किट हाउस में किसानों के कल्याण हेतु चलाई जा रही योजना की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, बीज निगम, कृषि यान्त्रिकी, मण्डी बोर्ड आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

       कृषि मंत्री द्वारा वर्षा की स्थिति, खरीफ की बोवनी , सूखे से फसलो को नुकसान आदि पर गहन चर्चा की । योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होने निर्देश दिये कि जैविक खेती को बढ़ावा देने हेतु वर्मीकम्पोस्ट, जैविक खाद, बायोगैस आदि पर जोर दिया जाये। उन्होने मैदानी अमले को अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिये । कृषि मंत्री द्वारा सरसों की बुवाई समय पर सुनिश्चित करने , रवी के लिए बुवाई की तैयारी तथा तोरिया के लिए बीज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: