शुक्रवार, 28 अगस्त 2009

मदाखलत दस्ते द्वारा कई स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये।

मदाखलत दस्ते द्वारा कई स्थानों से स्थाई एवं अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये।

ग्वालियर दिनांक 26.08.2009& निगम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के निर्देशन में मदाखलत विभाग द्वारा गत दिवस रात्रि 8 बजे तक बाडा, दत्त मंदिर, राम मंदिर, हजीरा, इंटक कार्यालय के सामने से घास विक्रय करने वालों को हटाया गया एवं घास भी जप्त किया गया । घास जप्त कर झॉसी रोड खिडक मेंं डलवाया गया । यह कार्यवाही माननीय उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आगे भी जारी रहेगी।

       फायर बिग्रेड अधिकारी देवेन्द्र शर्मा के निर्देशन में कोटेश्वर मंदिर के पास बावडी के अन्दर दरगाह पर पूजा कर रहे व्यक्ति के उपर दीवार गिर जाने से व्यक्ति की मृत्यू हो गई । मदाखलत दस्ता स्थल पर पहुॅचकर फायर बिग्रेड के जवानों के साथ दबे हुये व्यक्ति को निलकवाया गया । इसी क्रम में चेतकपुरी चौराहे से एक घायल सॉड को उठाकर एनीमल क्योर हॉस्पीटल में दाखिल कराया गया साथ ही चेतकपुरी, माधवनगर, इंदजगंज चौराहा, सिटी सेन्टर, मांडले की माता, नया बाजार एवं कम्पू क्षेत्रों से आवारा मवेशियों को पकडकर खिडक मेंं बंद कराये गये। खेडापति रोड रविन्द्र सिंह के पास से थाटीपुर गॉव पुलिया, शारदा बाल ग्राम आश्रम, विद्युत मंडल केन्द्र महलगॉव, मेला रोड, मैरिज गार्डन, सूर्य मंदिर तिराहा आदि क्षेत्रों से 12 अवैध होर्डिंग निकलवाये गये।

       आज की कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: