सोमवार, 24 अगस्त 2009

मलेरिया कन्ट्रोल रूम स्थापित

मलेरिया कन्ट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर 17 अगस्त 09 ।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने राज्य शासन के निर्देश पर मलेरिया की रोकाथाम एवं सूचना के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना की है । डा. डी के गौड़ को इसका प्रभारी बनाया गया है । इस कन्ट्रोल रूम का नम्बर व फैक्स नम्बर 0751-2452994 है ।

      इस कन्ट्रोल रूम में जे एम आई श्री महादेव प्रसाद तथ फील्ड वर्कर श्री दिलीप कुमार की डयूटी प्रात: 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक , श्री प्रवेशजैन जेएमआई तथा फील्ड वर्कर श्री अमित कुशवाह की डयूटी अपरान्ह 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक तथा लैब टेक्नीशियन श्री आर एन जोशी और भृत्य श्री सुनील सिंह की डयूटी रात्रि 9 बजे से सुबह 8 बजे तक लगाई गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: