बुधवार, 23 सितंबर 2009

जिला न्यायालय में 26 सितम्बर को लोक अदालत

जिला न्यायालय में 26 सितम्बर को लोक अदालत

ग्वालियर 22 सितम्बर 09। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के.मिश्रा के मार्गदर्शन में शनिवार 26 सितम्बर को जिला न्यायालय परिसर में लोक अदालत लगेगी। लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण के लिये छ: खण्डपीठों का गठन किया गया है। लोक अदालत में खासतौर पर सिविल व आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना क्लेम, विद्युत अधिनियम तथा प्रीलिटीगेशन प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जायेगा।

      जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक अदालत में द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश एवं पीठासीन अधिकारी श्री उपेन्द्र सिंह की खण्डपीठ द्वारा सिविल प्रकरण, आपराधिक अपील मोटर यान दुर्घटना क्लेम के प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा। इसी तरह अष्टम अपर जिला न्यायाधीश श्री एन पी. सिंह एवं दशम अपर जिला न्यायाधीश श्री आर पी. सोनी की खण्डपीठ विद्युत अधिनियम से संबंधित प्रकरणों का निराकरण करेगी। द्वितीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री सुनील कुमार की खण्डपीठ द्वारा दीवानी प्रकरणों एवं खण्डपीठ क्रमांक-पाँच के पीठासीन अधिकारी चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-एक श्री सचिन शर्मा द्वारा प्रीलिटिगेशन के प्रकरण निराकृत किये जायेंगे। खण्डपीठ क्रमांक- छ: में पीठासीन अधिकारी जे एम एफ सी. श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा आपराधिक प्रकरणों का निराकरण किया जायेगा।

      जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान ने पक्षकारों से आपसी सहमति से इस लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कराने की अपील की है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: