शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

तम्बाकू आपदा पर मीडिया कर्मियों की कार्यशाला 26 को

तम्बाकू आपदा पर मीडिया कर्मियों की कार्यशाला 26 को

ग्वालियर 24 सितम्बर 09। तम्बाकू के गंभीर हानिकारक प्रभावों के प्रति लोगों को सचेत व जागरूक करने के उद्देश्य से 26 सितम्बर को होटल सेन्ट्रल पार्क में एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश वॉलंटरी हेल्थ एसोसिएशन इंदौर व वालंटरी हेल्थ ऐसोसिएशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में मीडियाकर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। संचार माध्यमों के जरिये जनसाधारण में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा हो व तम्बाकू के सेवन से लोग परहेज करें, यही इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य है।कार्यशाला सुबह 11 बजे से एक बजे तक होगी। कार्यशाला के समन्वयक श्री देवेन्द्र तोमर के अनुसार सिर्फ तम्बाकू सेवन से ही देश में 8-9 लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है। पूरे विश्व में तम्बाकू से होने वाली मौतों की संख्या एड्स जैसी बीमारी से होने वाली मौतों से भी ज्यादा है।

 

 

कोई टिप्पणी नहीं: