रविवार, 27 सितंबर 2009

मतदाता सूची की मास्टर प्रति समय से जमा न करने पर तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण

मतदाता सूची की मास्टर प्रति समय से जमा न करने पर तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण

ग्वालियर 26 सितम्बर 09। जनपद पंचायत भितरवार एवं नगर पंचायत भितरवार की मतदाता सूचियों की मास्टर प्रति नियत दिनांक तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा न करने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने तीन अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तारीख एक जनवरी 2009 की स्थिति में तैयार की जा रही मतदाता सूची की रजिस्ट्रीकरण/ सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की हस्ताक्षरयुक्त मास्टर प्रतियां 12 सितम्बर तक जमा करने के निर्देश इन अधिकारियों को दिये गये थे। इन अधिकारियों द्वारा मतदाता सूचियों की मास्टर प्रतियां समय से जमा न करने से इन सूचियों के मुद्रण पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है।

      उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि मतदाता सूचियों की मास्टर सूची समय से जमा न करने पर भितरवार के तहसीलदार श्री जे पी. गुप्ता, भितरवार जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा व भितरवार नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमलेश पाठक से स्पष्टीकरण मांगे गये हैं। कलेक्टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी ने इन अधिकारियों के कृत्य को म प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत मानते हुए म प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के प्रावधानों के तहत दण्डात्मक कार्रवाई के लिये सचेत करते हुए इनसे स्पष्टीकरण लिये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: