रविवार, 27 सितंबर 2009

नवीन पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में निशुल्क प्रवेश

नवीन पोस्ट मेट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास में निशुल्क प्रवेश

ग्वालियर, 26 सितम्बर 09/ मध्य प्रदेश शासन आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा सम्भागीय मुख्यालय ग्वालियर में 100 सीट्स का पोस्टमेंट्रिक बालक छात्रावास प्रारम्भ किया गया है जिसमें आदिमवासी बालको को निशुल्क प्रवेश दिया जायेगा ।

      अधीक्षक नवीन पोस्ट मेड्रिक छात्रावास श्री जबर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्रावास में प्रवेश के इच्छुक छात्र कक्षा 11 वीं एवं 12 वीं तथा विभिन्न कालेजों में नियमित प्रवेषित छात्र छात्रावास में निशुल्क प्रवेश ले सकेंगे । प्रवेश के लिए छात्रावास अधीक्षक से फार्म, 168 अनुपम नगर सिटीसेन्टर ग्वालियर से प्राप्त कर सकते हैं। प्रवेश फार्म जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, मूलनिवासी प्रमाणपत्र, गत दोर् उत्तीण कक्षाओं की अंकसूची की छाया प्रतियों के अलावा छात्र की दो फोटो फार्म के साथ संलग्न करना जरूरी है। इच्छुक छात्र फार्म अध्यनरत संस्था के प्राचार्य से प्रमाणित कराकर छात्रावास आधीक्षक के पास जमा कर निशुल्क आवासीय व्यवस्था का लाभ ले सकते है अधिक जानकारी के लिए छात्रावास  अधीक्षक से मो.नं. 9425116022 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: