शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

वेतन निर्धारण शिविर में 533 प्रकरणों का परीक्षण

वेतन निर्धारण शिविर में 533 प्रकरणों का परीक्षण

ग्वालियर 24 सितम्बर 09। कर्मचारियों के छंठवे वेतनमान से संबंधित प्रकरणों के परीक्षण व अनुमोदन के लिये जिले में विशेष शिविर लगाये गये। संभागीय संयुक्त संचालक कोष लेखा एवं पेंशन श्री आर एस. चौहान के मार्गदर्शन में लगाये गये इन शिविरों की श्रंखला में आज अंतिम शिविर का समापन हुआ। शिविर में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों से संबंधित 533 प्रकरणों का परीक्षण किया गया। इनमें से 320 प्रकरण पारित किये गये और शेष प्रकरणों में त्रुटियों की पूर्ति हेतु संबंधित विभागों को भेजे गये हैं।

       इन शिविरों में मोतीमहल कोषालय के कोषालय अधिकारी श्री आर.एस.चौहान व गोरखी ट्रेजरी के कोषालय अधिकारी श्री देवेन्द्र पालिया, विभागीय सहायक संचालक श्री एच.एस.सोलंकी तथा सहायक अतिरिक्त लेखा प्रशिक्षण अधिकारी सर्व श्री सरमन लाल, जी.डी.राठौर, संजीव सक्सेना, रविन्द्र, शर्मा, राकेश व श्रीमती रजनी सक्सेना का विशेष सहयोग रहा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: