शुक्रवार, 25 सितंबर 2009

स्थानीय बोली में पढ़ाने के लिये संविदा शाला शिक्षक वर्ग -3 नियुक्त होंगे

स्थानीय बोली में पढ़ाने के लिये संविदा शाला शिक्षक वर्ग -3 नियुक्त होंगे

ग्वालियर, 24 सितम्बर 09/ आदिम जाति अनुसूचित जाति कल्याण विभाग के निर्देशानुसार जिले में स्थानीय बोली में पढ़ाने के लिये सहरिया जनजाति समुदाय के व्यक्ति को संविदा शाला शिक्षक वर्ग - 3 के लिये नियुक्त किया जायेगा । विशेष पिछड़ी जनजाति (सहरिया) के संरक्षण व विकास योजना के तहत उसी ग्राम के अर्हता रखने वाले व्यक्ति को नियुक्त किया जायेगा । इसके लिये पहले 18 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे, लेकिन एक ही आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है। इसलिये पुन: आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। इसमें महिला आवेदिका को प्राथमिकता दी जायेगी।

      आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति (सहरिया) वर्ग के लिये जिले में कुल 10 पद रिक्त हैं । स्वीकृत पदों के विरूद्व नियुक्ति के लिये जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग ग्वालियर में 30 सितम्बर 09 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है । आवेदनकर्ता को ग्राम दौरार, आरोन, हरसी, मोहना, घाटीगाँव, खोर, बरौठा, बरखेड़ा, रिठोदन एवं दुरसेढी का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है।

      आवेदन कर्ता की शैक्षणिक योग्यता 12 वीं वोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। यदि 12वीं बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं मिलते हैं तो 10 वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी को नियुक्ति दी जावेगी। यदि उसी ग्राम पंचायत में कक्षा 10 वीं उत्तीर्ण योग्यता को शिथिल करने के उपरांत भी उसी समुदाय (सहरिया) के पात्र व्यक्ति नहीं मिलते हैं तो 08 किलो. की परिधी में निर्धारित योग्यता रखने वाले को प्राथमिकता दी जावेगी। आवेदनकर्ता आवेदन के साथ अपना मूलनिवासी प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र तथा अंकसूची अनिवार्यत: संलग्न करें।

      एक ही ग्राम में यदि निर्धारित योग्यता के एक से अधिक उम्मीदवार पाये जाते हैं तो चयन उनके प्राप्तांकों की मेरिट के आधार पर किया जावेगा। अभ्यर्थी अपना आवेदन जिला संयोजक कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग 103-104 खेड़ापति कॉलोनी ग्वालियर में 30 सितम्बर शाम 5 बजे तक जमा कर सकेंगे। समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। उक्त समस्त नियुक्ति प्रक्रिया में अंतिम निर्णय समिति का होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: