गुरुवार, 18 मार्च 2010

जलकर के रुप में वसूले 2 लाख 70 हजार 485

जलकर के रुप में वसूले 2 लाख 70 हजार 485

उपखण्ड लश्कर पूर्व में 48,786/- रू., उपखण्ड ग्वालियर में 81,916/- रू., लश्कर पश्चिम में 38,300 रु एवं मुरार उपखण्ड में 1,1,783 रु बकाया जलकर जमा जलकर जमा न करने वालों के कुल 42 कनेक्शन काटे

 

ग्वालियर दिनांक-17.03.2010-     नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे जलकर वसूली अभियान के तहत आज अवकाष दिन भी पीएचई के जलकर वसूली अमले द्वारा षिविरों के माध्यम से लगभग 2 लाख 70 हजार 485 रुपए की वसूली की गई। वहीं जलकर जमा न करने वाले लगभग 42 उपभोक्ताओं के नल कनेक्षन काटे गए।

अधीक्षण यंत्री पीएचई एस एल बाथम से प्राप्त जानकारी के अनुसार निगमायुक्त डा पवन कुमार षर्मा के निर्देषानुसार षहर में जलकर वसूली अभियान जोरषोर से चलाया जा रहा है जिसके तहत पीएचई अमले द्वारा प्रतिदिन जलकर वसूली के लिए षिविरों के माध्यम से तथा उपभोक्ताओं से सम्पर्क कर उनसे जलकर अदा करने का निवेदन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत आज गुढीपढवा के दिन उपभोक्ताओं ने उत्साह से जलकर जमा कराया जिसमें सहायकयंत्री उपखण्ड लष्कर पूर्व जागेष श्रीवास्तव द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 17 मार्च 2010 को उपखण्ड लष्कर पूर्व में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 48,786/- (अड़तालीस हजार सात सौ छियासी केवल) राषि वसूल की । अभियान में ष्यामसुंदर षर्मा, राजेन्द्र जैन, विकास सरोज, जसवंतलाल शर्मा, महेष दत्त दुबे, मातादीन कुषवाह इत्यादि राजस्व कर्मचारियों ने भाग लिया। वहीं सहायकयंत्री उपखण्ड ग्वालियर संदीप दुबे द्वारा दी गई जानकारी में बताया है कि आज दिनांक 17 मार्च 2010 को उपखण्ड ग्वालियर में जलकर वसूली अभियान के तहत कैम्प का आयोजन किया गया है जिसमें 81,916/- (इक्यासी हजार नौ सौ सोलह केवल) राषि वसूल की।

वहीं उपखण्ड मुरार के सहायक यंत्री ए पीएस भदौरिया द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि आज दिनांक 17 मार्च को उपखण्ड मुरार से 1 लाख 1 हजार 783 रुपए जलकर वसूली अभियान के माध्यम से की गई। वहीं उपखण्ड लष्कर पष्चिम के सहायक यंत्री डीके गुप्ता एवं अरविन्द षर्मा द्वारा जानकारी दी गई की आज दिनांक 17 मार्च को उपखण्ड लष्कर पष्चिम से जलकर वसूली के रुप में 38 हजार 300 रुप्ए की राषि वसूल की गई। इस प्रकार चारों उपखण्डों से कुल 2 लाख 70 हजार 485 रुपए की जलकर वसूली की गई। वहीं चारों उपखण्डों में जलकर अदा न करने वाले 42 उपभोक्ताओं के नल कनेक्षन काटे गए। श्री बाथम ने जानकारी में बताया कि षासकीय अवकाष के दिनों में भी सभी खिड़कियों पर जलकर राशी जमा की जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: