बुधवार, 24 मार्च 2010

न्यायालय परिसर में लोक अदालत 27 मार्च को

न्यायालय परिसर में लोक अदालत 27 मार्च को

ग्वालियर 23 मार्च 10। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में 27 मार्च 2010 दिन शनिवार को न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। लोक  अदालत में दीवानी, फौजदारी, मोटरयान दुर्घटना क्लेम, प्रीलिटिगेशन, विद्युत अधिनियम आदि के प्रकरणों का सुलह समझौते के आधार पर निराकरण किया जायेगा।

       श्री सिध्दार्थ तिवारी रजिस्ट्रार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर द्वारा बताया गया है कि प्रकरणों के निराकण हेतु 06  खण्डपीठों का गठन किया गया है। इसी दिन लोक उपयोगी सेवाओं की लोक अदालत का आयोजन किया गया है। जिसमें लोक उपयोगी सेवाओं से संबंधित प्रकरण जैसे डाकतार, दूरभाष सेवा, परिवहन सेवा, सार्वजनिक मलवहन या स्वच्छता की पध्दति, चिकित्सा या बीमा सेवा आदि से संबंधित प्रकरणों का निराकण किया जावेगा। पक्षकारों से अपील की गई है कि अधिक से अधिक प्रकरणों का लोक अदालत में निराकरण कराकर लाभ उठायें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: