गुरुवार, 18 मार्च 2010

आर्थिक मदद के लिये शिल्पियों से आवेदन आमंत्रित

आर्थिक मदद के लिये शिल्पियों से आवेदन आमंत्रित

ग्वालियर 17 मार्च 10। विकास आयुक्त (हस्त शिल्प) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा अभावग्रस्त शिल्पियों की आर्थिक मदद के लिये चलाये जा रहे कार्यक्रम के तहत पात्र शिल्पियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। दयनीय परिस्थितियों में आर्थिक सहायता नामक इस कार्यक्रम के तहत प्रतिवर्ष 25 शिल्पियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह की दर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

       ग्वालियर में 65 विनय नगर स्थित विकास आयुक्त (हस्त शिल्प) के हस्तशिल्प विपणन एवं सेवा विस्तार केन्द्र के सहायक निदेशक से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आर्थिक सहायता उन शिल्पियों को प्रदान की जाती है, जो राष्ट्रीय पुरस्कार, राष्ट्रीय दक्षता प्रमाण-पत्र अथवा राज्य पुरस्कार प्राप्त कर्ता हों। साथ ही उनकी आयु 60 वर्ष हो और कुल वार्षिक आय 15 हजार रूपये से अधिक न हो। उक्त योग्यता रखने वाले शिल्पी अपने आवेदन-पत्र राज्य के उद्योग विभाग, जिला उद्योग केन्द्र, हस्तशिल्प निगमों एवं उनके एम्पोरियम, डिजाइन सेंटर तथा हस्तशिल्प विपणन एवं विस्तार केन्द्रों के माध्यम से 30 जून 2010 तक विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) कार्यालय पश्चिमी खण्ड-7 रामकृष्ण पुरम, नई दिल्ली- 110066 को प्रस्तुत कर सकते हैं, इस संबंध में विस्तृत जानकारी विनय नगर स्थित हस्तशिल्प विपणन एवं विस्तार केन्द्र से प्राप्त की जा सकती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: