शुक्रवार, 19 मार्च 2010

पेयजल गुणवत्ता जाँचने एवं स्वच्छता व जनमित्र केन्द्रों का प्रचार करने वाहन रवाना

पेयजल गुणवत्ता जाँचने एवं स्वच्छता व जनमित्र केन्द्रों का प्रचार करने वाहन रवाना

ग्वालियर 18 मार्च 10। ग्रामीण अंचल में स्थापित हैण्डपंप के सत्यापन, पेयजल की गुणवत्ता जांच व स्वच्छता के प्रचार-प्रसार के लिये आज कलेक्ट्रेट से दो प्रचार वाहनों को अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर एल एस. मौर्य तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। ये प्रचार वाहन विकास खण्ड मुरार, डबरा व भितरवार के ग्रामीण अंचल में जनमित्र समाधान केन्द्रों की कार्यप्रणाली और इन केन्द्रों के माध्यम से आम ग्रामीणजन को मिलने वाली शासकीय सेवाओं के बारे में भी प्रचार-प्रसार करेंगे। ज्ञात हो इसी माह से जिले के उक्त तीनों विकास खण्डों के सभी ग्राम जनमित्र समाधान केन्द्रों से जुड़ने जा रहे हैं। वर्तमान में जिले के विकास खण्ड घाटीगांव (बरई) के अन्तर्गत 12 जनमित्र समाधान केन्द्र सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं।

      लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री आर एल. एस. मौर्य ने बताया कि प्रचार वाहन ग्रामीण अंचल में स्वच्छता का प्रचार-प्रसार तो करेंगे ही, साथ ही हैण्डपंप के आस-पास सफाई व प्लेटफॉर्म के निर्माण में तकनीकी मदद भी देंगे। इसके लिये प्रचार वाहनों में विभागीय तकनीकी अमला बिठाया गया है। यह अमला हर गांव में उपलब्ध हैण्डपंपों का सत्यापन व नये पेयजल स्त्रोतों की आवश्यकता का आंकलन भी करेगा। प्रचार वाहनों द्वारा जनमित्र समाधान केन्द्रों का प्रचार भी किया जायेगा।

      उल्लेखनीय है कि मौजूदा माह में जनपद पंचायत मुरार में 12 जनमित्र समाधान केन्द्र खोले जा रहे हैं। यह केन्द्र ग्राम पंचायत अड़ूपूरा, मोहनपुर, खुरैरी, बरेठा, वीरमपुरा, बेरजा, उटीला, हस्तिनापुर, सिरसौद, बिजौली, बेहट व जमाहर में संचालित होंगे। इसी प्रकार जनपद पंचायत डबरा के अन्तर्गत कुल 11 जनमित्र समाधान केन्द्र संचालित होंगे, जो ग्राम करियावटी, सालबई, डबरागांव, सुल्तानपुर, शुक्लहारी, गिजौर्रा, सूखापठा, छीमक, महाराजपुर, छपरा व टेकनपुर में खोले जा रहे हैं। जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत भी 12 केन्द्र खोले जा रहे हैं, जो ग्राम चिटौली, गोहिन्दा, सांखनी, चरखा, मस्तुरा, रिछारी कंला, बनवार, चीनोर, करहिया, पुरी, सिकरौदा व घरसौंदी में संचालित होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: