रविवार, 30 अक्टूबर 2011

गर्व से कहो ''तुम'' हिन्दू हो .....नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''

गर्व से कहो तुम हिन्दू हो ........
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''
 
राजा वह जो न्याय करे, धर्म वह जो धारण हो, कर्म वह जो कारण हो, गुण वह जो त्रयगुणातीतो हो, राजपूत राजा देव अवतार होता है उसमें देव अंश रहता है, समदर्शिता उसका प्रधान लक्षण है जो समदर्शी नहीं वह प्रभु भक्त नहीं, प्रभु का प्रधान गुण है धर्म की रक्षा, धर्म मगर कौनसा ? क्या हिन्दू धर्म ... किस शास्त्र में वर्णित है शब्द हिन्दू या हिन्दू धर्म ? किस गंथ या शास्त्र या किस राजा ने घोषित किया है एक समुदाय को हिन्दू ? जब हमारा राज्य था महाभारत पर , दिल्ली पर तब तक तो तुम कोई भी नहीं थे हिन्दू .... तुर्क आये मुगल आये उन्होंनें तुम्हारा हिन्दू ... तुम्हें कहा गुलाम और दास ... सारी गुलामी और दासत्व को एक नाम दे दिया हिन्दू .... और तुमने उसे सीने से चिपका लिया , गौरवान्वित होकर एक गुलाम तमगा हिन्दू शब्द पाकर ... कहते हो सबसे कि ''गर्व से कहो हम हिन्दू है'' ... अपनी मुगल और तुर्क गुलामी व दासता का बड़े गौरव से प्रचार करते हो ... जब अपने कुल के न हो सके तुम, अपनी खुद की मॉं के न हो सके, अपने वंश और अपने राजा के न हुये तो मातृभूमि के कैसे हो सकते हो .... जाओ विचार करो ... हम थे दिल्ली के राजा ... भारत के राजा .. महाभारत के राजा ... दिल्ली और आजाद भारत के आखरी हिन्दू राजा और राजवंश ... हमने तो नहीं दिया ये ''हिन्दू'' नाम तुम्हें .... उल्टे जो तुम्हारे भाई बंधु वंश व मातृभूमि के लोग जबरन धर्म परिवर्तन करा मुसलमान बना दिये उन्हीं अपने भाईयों को आज गालियां देते हो , उनकी बहिन बेटियों की आबरू लूटते हो , कत्ल कर देते हो ... धिक्कार है ... अपने ही लहू को नहीं पहचानते ... फिर गर्व से ये और कहते हो मातृभूमि ... किसकी नहीं है ये मातृभूमि .... क्या यही है श्रीकृष्ण और अर्जुन का बनाया हुआ महाभारत जहॉं दो तिहाई विश्व , और भूभाग ही नहीं , संस्कृति, सभ्यता और भाषाओं , जातियों, समुदायों को मिला कर एक कर दिया था, हर भारत भरतवंशी श्रीकृष्‍ण , अर्जुन और पांडव के वंशज के लिये समूची धरा ही मातृभूमि है और वसुधैव कुटुम्बकम इस वंश का सूत्र है .... ध्यान रहे यह सम्पूर्ण धरा मातृभूमि है ... धर्म के जो चार चरण हैं उन्हें भुला कैसे दिया तुमने ... चार प्रकार के धर्मों का वर्णन है उसे भुला कैसे दिया तुमने ... धर्म जन्म से नहीं प्राप्त होता .. धारण किया जाता है उसे भुला कैसे दिया तुमने ... आज के राजाओं का भी पूर्ण वर्णन शास्त्रों और ग्रंथों में है ... मगर अफसोस ... शास्त्रों और ग्रंथों का इन एक भी अर्जी फर्जी नेताओं / आज के राजाओं को ज्ञान नहीं है ... अगर भूले से भी एक बार भी शास्त्र या ग्रंथ पढ़ लेंगें तो ये खुद को हिन्दू कहना तत्काल उसी वक्त से बंद कर देंगें और संपूर्ण धरा इनकी मातृभूमि और समचा विश्व इनका साम्राज्य और पुन: महाभारत की स्थापना एवं भारत का समूचे विश्व पर एकक्षत्र निष्कंटक राज्य होगा ...


गुरुवार, 20 अक्टूबर 2011

दिग्विजय के बयानों से नाराज प्रदेश सचिव अरोरा ने कांग्रेस छोड़ी , कांग्रेस ने प्रदेश सचिव हरीश अरोरा को निलंबित किया

दिग्विजय के बयानों से नाराज प्रदेश सचिव अरोरा ने कांग्रेस छोड़ी , कांग्रेस ने प्रदेश सचिव हरीश अरोरा को निलंबित किया

  भोपाल।। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव तथा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की बयानबाजी से नाराज कांग्रेस की प्रदेश इकाई के सचिव हरीश अरोरा ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

हरीश का आरोप है कि दिग्विजय लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जो जन भावनाओं के खिलाफ है। इससे पार्टी की छवि प्रभावित हो रही है। हरीश ने कहा, 'पहले वह आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के लिए सम्मानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हैं, फिर मुंबई में शहीद हुए पुलिस अधिकारी हेमंत करकरे की शहादत पर सवाल खड़े करते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे पर भी गैरजिम्मेदाराना टिप्पणी की है।'

हरीश ने आरोप लगाया, 'दिग्विजय ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए पूरे राज्य को बर्बाद किया है। इसका खमियाजा कांग्रेस आज तक भुगत रही है। इसके अलावा भी कई अन्य कारण है जिनके चलते पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं, जिनका बाद में खुलासा करुंगा।'

हरीश ने कहा कि उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की प्रदेश इकाई को फैक्स के जरिए भेज दिया है और दफ्तर पहुंचकर वह अपना इस्तीफा सौंप देंगे। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगालिया ने बताया कि पार्टी को उनका इस्तीफा नहीं मिला है।

गौरतलब है कि लंबी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ था। कई वरिष्ठ नेताओं को कार्यकारिणी में स्थान न मिलने से असंतोष की आवाज उठ रही थी। हरीश का इस्तीफा पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी का ही नतीजा माना जा रहा है।
उधर मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से निम्न प्रेसनोट जारी किया गया है -

 

भोपाल 20 अक्टूबर । पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया ने प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त सचिव हरीश अरोरा को तत्काल प्रभाव से कांग्रेस से निलंबित कर दिया है। यह जानकारी प्रदेश कांग्रेस के कार्यालय प्रभारी शांतिलाल पडियार ने दी है।

भाजपा के पालतू कठपुतली लोकायुक्त पर करोड़ों की बर्बादी क्यों ? – म.प्र. कांग्रेस

भाजपा के पालतू कठपुतली लोकायुक्त पर करोड़ों की बर्बादी क्यों ? – म.प्र. कांग्रेस

मुख्य मंत्री शिवराजसिंह प्रदेश की जनता को जवाब दें : मानक अग्रवाल

 

भोपाल 20 अक्टूबर । प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज जारी बयान में कहा है कि उपलब्ध तथ्यों से यह निर्विवाद रूप से साबित हो चुका है कि म.प्र. के लोकायुक्त न्यायमूर्ति   पी.पी. नावलेकर आर.एस.एस., प्रकारांतर से भाजपा के आदमी हैं। लोकायुक्त जैसे गरिमापूर्ण पद पर उनकी नियुक्ति की सारी औपचारिकताएं एक दिन में पूरी कर आदेश जारी किये जाने से जाहिर है कि अप्रत्यक्ष रूप से आर.एस.एस. के रिमोट कंट्रोल से संचालित प्रदेश की भाजपा सरकार को नावलेकरजी कितने अधिक ''प्रिय'' हैं। आपने कहा है कि सेवानिवृत्ति के बाद इतने महत्वपूर्ण पर पर नियुक्ति के रूप में जो उपकार किया गया है, उसके नीचे वे बुरी तरह दबे हुए हैं। ऐसी दशा में यदि नावलेकरजी भाजपा सरकार और उन पर भाजपा द्वारा वे मुख्यमंत्री सहित भाजपा के मंत्रियों तथा अन्य बड़े नेताआें के प्रति ''अति संवेदनशील'' हैं, तो यह उनके द्वारा व्यक्तिगत स्तर पर प्रगट की जा रही कृतज्ञता ही है।

मानक अग्रवाल ने कहा है कि भाजपा सरकार के मुखिया शिवराजसिंह लोकायुक्त न्यायमूर्ति नावलेकर के प्रति लगातार अपनी कृपादृष्टि बनाये हुए हैं। वे पिछले सितम्बर महीने में नावलेकरजी के व्यवसायी पुत्र संदीप नावलेकर को अपनी नौ दिवसीय चीन यात्रा में अपने साथ ले गए थे। मेरे द्वारा इस पर आपत्ति ली जाने पर मुख्य मंत्री ने संदीप से मीडिया में स्पष्टीकरण दिलवाया था कि वे म.प्र. सरकार के प्रतिनिधि मंडल में अपने खर्च से चीन गए थे। माना कि वे अपने खर्च से चीन गए थे तो फिर क्या मुख्य मंत्री बताएंगे कि यात्रा का खर्च उठाकर कोई भी व्यक्ति राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल में शामिल होकर विदेश यात्रा कर सकता है ? वे इस बात का भी जवाब दें कि इस तरह शासकीय प्रतिनिधि में अनाधिकृत व्यवसायी व्यक्ति के शामिल होने से विभिन्न स्तरों पर चर्चाओं और समझौतों की प्रक्रिया की गोपनीयता बनी रह सकती है ?

प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष ने आगे कहा है कि सच बात तो यह है कि संदीप नावलेकर को अपने साथ चीन यात्रा का अवसर देकर मुख्य मंत्री ने लोकायुक्त पर एक और उपकार किया है। इस तरह भाजपा सरकार ने राज्य के लोकायुक्त को उपकारों के बोझ तले इतना दबा दिया है कि उनकी निष्पक्षता और न्यायप्रियता उसके नीचे दब कर रह गई है। लोकायुक्त नावलेकर की हाल ही की कार्यवाहियों से यह स्पष्ट हो चुका है कि लोकायुक्त संस्था भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर रह गई है। इसी कारण जहां एक ओर लोकायुक्त कार्यालय ने राज्य के उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के कथित भ्रष्टाचार के प्रकरण दब गए हैं-वहीं दूसरी ओर मुख्य मंत्री शिवराजसिंह और उनकी पत्नी साधनासिंह के खिलाफ दर्ज डम्पर कांड भी समाप्त कर दिया गया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित 100 करोड़ के भ्रष्टाचार के प्रकरण लोकायुक्त ने यह कहकर स्वास्थ्य विभाग को वापस कर दिये हैं, इन प्रकरणों की विभाग अपने स्तर पर ही जांच करें। यदि विभागों को भ्रष्टाचारों की अपने स्तर पर ही जांच करना है, तो फिर प्रदेश में लोकायुक्त की आवश्यकता ही क्या है ?

अग्रवाल ने कहा है कि आज प्रदेश में लोकायुक्त संस्था को एक 'दंतविहीन शेर' बनाकर खूंटे से बांध दिया गया है। ऐसी स्थिति में लोकायुक्त नावलेकरजी बतावें कि प्रदेश की जनता भ्रष्टाचार के मामलों में न्याय पाने के लिए कौन सा दरवाजा खटखटाए ?  आपने मुख्य मंत्री से कहा है कि वे भी प्रदेश की जनता को जवाब दें कि कठपुतली लोकायुक्त पर हर वर्ष करोड़ों खर्च करना कहां तक उचित है ? 

कांग्रेस ने झा को दी डॉ. गोविंदसिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती, बडबोले प्रभात झा आतंकी जुबान से परहेज करें : के.के. मिश्रा

कांग्रेस ने झा को दी डॉ. गोविंदसिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती

बडबोले प्रभात झा आतंकी जुबान से परहेज करें : के.के. मिश्रा

 

भोपाल 19 अक्टूबर । प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता के.के. मिश्रा ने मंगलवार को भिण्ड जिले के लहार में भाजपा के हल्ला बोल अभियान के दौरान प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष प्रभात झा द्वारा अपने संबोधन में कांग्रेस और वहां से लगातार पांचवी बार अपराजित विधायक डॉ. गोविंद सिंह को दी गई चुनौती पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने झा पर पलटवार करते हुए कहा है कि यदि उन्हें सत्ता के बल पर अपनी कथित संगठनात्मक क्षमता और बुध्दि का इतना घमंड है, तो वे आज ही डॉ. गोविंदसिंह के निर्वाचन क्षेत्र लहार से विधान सभा चुनाव लड़ने की घोषणा करें, अन्यथा आतंकी जुबान और बड़बोलेपन से परहेज करें।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने झा पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि लगता है कि उनकी राजनीतिक जुबान रोगग्रस्त है। समय से पूर्व एवं हैसियत से अधिक राजनैतिक ऊंचाई हांसिल करने के बाद वे राजनैतिक संयम, मर्यादा और कर्तव्यबोध से निरंतर विमुख होकर प्रदेश के गरिमामय राजनैतिक इतिहास एवं उसकी गौरवशाली परम्पराओं का लगातार हनन करते जा रहे हैं। समूचा प्रदेश ही नहीं भाजपा कार्यकर्ता और भाजपा पार्टी भी उन्हें भ्रष्टों, टैक्स चोरों, अपराधियों और विभिन्न स्तर के माफियाओं के संरक्षणदाता के रूप में देख रही है। आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी इस आरोप को साबित भी कर देगी।

के.के. मिश्रा ने लहार में राजनैतिक दादागिरी को समाप्त करने की कांग्रेस को दी गई धमकी के प्रत्युत्तर में कहा है कि बेहतर तो यह होगा कि वे प्रदेश में भाजपा सांसदों, मंत्रियों, विधायकों एवं अन्य नेताओं तथा उनके परिजनों द्वारा की जा रही दबंगई, गंभीर अपराधों, अपहरण, बलात्कार, हत्याओं, वाहनों से निर्दोषों को कुचलकर मार डालने, अश्लील सीडियों में लिप्तता, सट्टे-जुए व मादक द्रव्यों के अवैध व्यापार में लिप्त लोगों को संरक्षण देने के बजाय उन्हें दंडित कराएं। यही नहीं लहार में पार्टी कार्यकर्ताओं को विधान सभा चुनाव में पांडवों की तरह लड़ाई लड़ने की सीख देने के बजाय उक्त स्थितियों को भी झा धृतराष्ट्र बनकर न रहें।   

 

मंगलवार, 18 अक्टूबर 2011

चम्बल के प्रसिध्द व्यक्तियों एवं स्थानों का इंटरनेट पर बृहदकोश बन कर ऑन लाइन होगा

चम्बल के प्रसिध्द व्यक्तियों एवं स्थानों का इंटरनेट पर बृहदकोश बन कर ऑन लाइन होगा
मुरैना 16 अक्टूबर 2011, अंचल की प्रसिध्द वेबसाइट ग्वालियर टाइम्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रधान संपादक समाजसेवी एडवोकेट नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनंद'' द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि वेब पोर्टल ग्वालियर टाइम्स और सवयंसेवी संस्था नेशनल नोबल यूथ अकादमी संयुक्त रूप से चम्बल के महवपूर्ण जाने माने प्रसिध्द प्रख्यात लोगों/विद्वानों/स्थानों को ऑनलाइन सूचीबध्द कर एक बृहद कोश तैयार कर रही है, जिसमें चम्बल के मूल निवासी द्वारा किसी भी क्षेत्र में महत्वपूर्ण, उल्लेखनीय कार्य या विशेष उपलब्धिपूर्ण कार्य किया गया हो, या जिन लोगों का ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, बौध्दिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हो या ऐसे स्थान व स्थल जो चम्बल क्षेत्र में मौजूद हों या रहे हों जिनका ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक, विशिष्ट धार्मिक महत्व हो को इस बृहद कोश में स्थान दिया जायेगा ! सूची में दो श्रेणियां रहेंगीं आम चर्चित श्रेणी एवं दूसरी प्रायोजित चर्चित श्रेणीी, आम चर्चित श्रेणी में सारा प्रकाशन निशुल्क किया जायेगा जबकि प्रायोजित चर्चित श्रेणी में प्रकाशन का शुल्क देना होगा ! तैयारशुदा एवं ऑनलाइन प्रकाशित समस्त सूची एवं बृहद कोश को एक पुस्तिका रूप में भी वर्ष सन 2013 में मुद्रित कर प्रकाशित कराया जायेगा जो कि बाजार में विक्रय हेतु उपलब्ध हो सकेगी !
श्री तोमर ने चम्बल क्षेत्र के निवासी लोगों से इस संबंध में जानकारी एवं ब्यौरा आहूत किया है, वे लोग या स्थान जो इस सूची एवं बृहद कोश में जुड़ने की पात्रता रखते हों या जिनके पास इस संबंध में जानकारी उपलब्ध हो वे अपनी जानकारी व ब्यौरा नरेन्द्र सिंह तोमर एडवोकेट गांधी कालोनी मुरैना के पास अथवा ई मेल से gwaliortimes@gmail.com दिनांक 15 नवंबर 2011 तक जमा करा सकते हैं !
ब्यौरा जमा करने का फार्म नरेन्द्र सिंह तोमर एडवोकेट से या ई मेल से प्राप्त किया जा सकता है, सुदूरस्थ लोग इसे ग्वालियर टाइम्स की वेबसाइट या ग्वालियर टाइम्स के फेसबुक ग्रुपों या फेसबुक पेजों या गूगल डॉट कॉम पर ग्वालियर टाइम्स के पेज से डाउनलोड कर सकते हैं ! 

शनिवार, 15 अक्टूबर 2011

दतिया में गरीबों के मकानों को जबरिया उजाड़ने और महिलाओं की पिटाई के विरोध में कांग्रेस का धरना


दतिया में गरीबों के मकानों को जबरिया उजाड़ने और महिलाओं की पिटाई के विरोध में कांग्रेस का धरना
 
भोपाल 15 अक्टूबर । दतिया में जिला प्रशासन एवं नगर पालिका ने कुशवाह समाज के गरीब परिवाराें के मकानों को अतिक्रमण बताकर जबरिया उजाड़ने की कार्यवाही के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, दतिया द्वारा आज सुबह 11 बजे से भारत कम्प्यूटर कालेज के पास क्रमिक धरना प्रारंभ कर दिया गया है। इस धरने का नेतृत्व जिला कांग्रेस कमेटी, दतिया की जिलाध्यक्ष उषा नाहर तथा भूतपूर्व विधायक और पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष घनश्यामसिंह कर रहे हैं। धरने के कार्यक्रम में नगर पालिका पार्षद भी भाग ले रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगालिया ने बताया है कि जिला प्रशासन और नगर पालिका के अमले ने 11 अक्टूबर को बिना किसी पूर्व सूचना के कुशवाह समाज के लोगों के मकानों में घुसकर वहां रखा सामान जबरन टे्रक्टरों में भर लिया। जब महिलाओं और छोटी-छोटी लड़कियों ने इस कार्यवाही का विरोध किया तो कर्मचारियों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई और घरों को हैटेची मशीन से तहस-नहस कर डाला। सूचना मिलने पर कांग्रेस के पूर्व विधायक घनश्यामसिंह के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे, तब तक घरों में सारी तोड़फोड़ की जा चुकी थी।
गुगालिया ने घटना के संबंध में आगे बताया है कि प्रशासन की इस अमानवीय कार्यवाही का विरोध करने वाली महिलाओं को बिना कारण के पुलिस द्वारा काफी समय तक बंधक बनाकर रखा गया और उनके साथ अपमानजनक व्यवहार के साथ-साथ पुन: मारपीट भी की गई। जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी ब्रजेन्द्र बैस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस क्रमिक धरने के कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी मोर्चा संगठन और प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी भाग ले रहे हैं। कांग्रेसजन धरने के साथ-साथ कुशवाह समाज के परिवारों के इन उजड़े मकानों को फिर से खड़ा करने हेतु सामूहिक श्रमदान भी कर रहे हैं।
 
 


सतना के रिश्वत कांड में प्रभात झा बना रहे हैं-प्रवक्ता को बली का बकरा : मानक अग्रवाल


सतना के रिश्वत कांड में प्रभात झा बना रहे हैं-प्रवक्ता को बली का बकरा : मानक अग्रवाल
 
भोपाल 15 अक्टूबर । पिछले बुधवार को सतना में जिला भाजपा द्वारा आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के बाद राज्य के लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्रसिंह और भाजपा सांसद गणेशसिंह की मौजूदगी में पत्रकाराें को 1000-1000 रूपये के लिफाफे रिश्वत के बतौर बांटे जाने की घटना की जांच के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा को आदेश दिये थे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज जारी बयान में इस बारे में कहा है कि प्रभात झा इस प्रकरण में असली दोषियों को बचाकर सतना जिला भाजपा के गरीब प्रवक्ता श्यामलाल गुप्ता को बलि का बकरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
मानक अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी का जिला स्तर का अपना प्रवक्ता पत्रकारों को रिश्वत देने का दुस्साहस नहीं कर सकता। किसी न किसी बड़े नेता के कहने पर ही उसने ये लिफाफे बांटे होंगे। ऐसा प्रतीत होता है कि यह कांड पार्टी की गुप्त राजनीति के अंतर्गत रथ यात्रा का भाजपा के अनुकूल सामाचार कवरेज करने की नियत से बड़े नेताओं के संरक्षण में हुआ है। आपने आरोप लगाया है कि प्रभात झा इस प्रकरण में लीपापोती करके घटना के समय मौजूद राज्य के लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्रसिंह और सांसद गणेशसिंह को बचाने की जुगत में हैं।


गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011

डी.एड. प्रवेश परीक्षा 16 अक्टूबर को

डी.एड. प्रवेश परीक्षा 16 अक्टूबर को
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ मध्यप्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा संचालित डी.एड. (दूरस्थ शिक्षा) पाठयक्रम 2011-13 की प्रवेश परीक्षा 16 अक्टूबर, 2011 को विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होगी। अभ्यर्थी एम.पी. ऑॅनलाइन की वेबसाइट पर आवेदन क्रमांक एवं जन्मतिथि अंकित कर प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

वन्य प्राणी सप्ताह में हुई प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

वन्य प्राणी सप्ताह में हुई प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ शासकीय केन्द्रीय पुस्तकालय में वन्य प्राणी सप्ताह के दौरान आयोजित हुई ''स्लोगन प्रतियोगिता'' के विजेताओं को आज पुरस्कार वितरित किए गए। संभागीय पुस्तकालयाध्यक्ष श्रीमती रेनू बेदी ने यह पुरस्कार प्रदान किए।
       विदित हो ''वन्य प्राणी सप्ताह'' 2 से 8 अक्टूबर तक मनाया गया था। इस सप्ताह के दौरान केन्द्रीय पुस्तकालय में हुई स्लोगन प्रतियोगिता में छठवीं कक्षा की छात्रा कु. आयशी मिश्रा व आठवीं कक्षा की छात्रा कु. भावना कुकरेजा को सर्वश्रेष्ठ स्लोगन के लिये पुरस्कृत किया गया।

लाभान्वित कराए गए हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करें - पिरोनिया अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली

लाभान्वित कराए गए हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करें - श्री पिरोनिया
 
अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली
 
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित कराये गये अनुसूचित जाति वर्ग के सभी हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन करें। साथ ही उन्हें उचित तकनीकी मार्गदर्शन भी दें, जिससे वे बेहतर ढंग से आर्थिक गतिविधि संचालित कर आत्म निर्भर बन सकें। उक्त आशय के निर्देश राज्य अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री घनश्याम पिरोनिया ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।
       श्री पिरोनिया आज यहाँ नवीन कलेक्ट्रेट भवन में आयोजित हुई बैठक में खासकर अनुसूचित मद से विभिन्न विभागों के माध्यम से अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिये संचालित योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री सुधांशु वर्मा, उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास श्री आर के दीक्षित, उप संचालक पशुपालन श्री बरोठिया व कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री आर डी शाक्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
       अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य श्री घनश्याम पिरोनिया ने अधिकारियों से कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान इस बात की बारीकी से जाँच पड़ताल करें कि जिस स्वरोजगार मूलक इकाई के लिये आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है, उससे हितग्राही को क्या लाभ मिल रहा है। श्री पिरोनिया ने खासकर जिला उद्योग केन्द्र, पशुपालन, मत्स्य पालन, आदिम जाति कल्याण विभाग, अंत्यावसायी सहकारी समितियाँ, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, कृषि आदि विभागों के माध्यम से पिछले वित्तीय वर्ष तथा मौजूदा वित्तीय वर्ष में लाभान्वित कराये गये हितग्राहियों की समीक्षा की। साथ ही लोक निर्माण एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी आदि विभागों द्वारा अनुसूचित जाति बहुल बस्तियों में कराये गये अधो संरचनागत व बुनियादी सुविधाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।
       अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों में तत्परता से चालान प्रस्तुत कराने के निर्देश भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री पिरोनिया ने सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण को निर्देश दिए कि उक्त प्रकरणों के लिये जाति प्रमाण पत्र तत्परता से बनवाये जाएँ।

विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये लोक अदालत अगले माह

विद्युत उपभोक्ताओं को मिलेगी 30 प्रतिशत की छूट लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिये लोक अदालत अगले माह
 
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में विभिन्न श्रेणी के आरोपी विद्युत उपभोक्ताओं को सशर्त 30 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इस उद्देश्य से मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र में आने वाले 16 जिलों में अगले माह 19 नवम्बर को लोक अदालत लगेगी। लोक अदालत में न्यायालयीन प्रकरणों को निराकृत कराने के लिये अभी से तैयारियाँ शुरू कर दी गई हैं।
       कंपनी ने अपने कार्यक्षेत्र में निर्णय लिया है कि विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135138 के अंतर्गत न्यायालय में लंबित प्रकरणों में समस्त घरेलू, कृषि, ग्रामीण क्षेत्र के 5 किलोवॉट भार तक के गैर घरेलू उपभोक्ता तथा ग्रामीण क्षेत्र के 10 अश्व शक्ति भार तक के औद्योगिक उपभोक्ताओं को कंपनी द्वारा आंकलित सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।
       कंपनी ने छूट के तहत यह शर्त रखी है कि आरोपी उपयोगकर्ता अथवा बिजली उपभोक्ता सिविल दायित्व की राशि का एकमुश्त भुगतान करता है तो सिविल दायित्व में 30 प्रतिशत की छूट का पात्र होगा। कंपनी ने यह भी फैसला लिया है कि यह छूट केवल आगामी 19 नवम्बर को आयोजित होने वाली लोक अदालत के लिये लागू होगी।
       ऐसे आरोपी उपयोगकर्ताओं अथवा उपभोक्ताओं से जिनके परिसर में बिजली चोरी अथवा अवैध विद्युत उपयोग के प्रकरण विभिन्न न्यायालयों में लंबित हैं, उनसे कंपनी द्वारा दी जा रही छूट का लाभ उठाने की अपील की गई है। कंपनी का मानना है कि इस निर्णय से जहाँ आरोपी उपभोक्ताओं को लाभ होगा, वहीं विद्युत वितरण कंपनी को सही समय पर राजस्व मिल सकेगा।

जिला स्तरीय विज्ञान मेला आज

जिला स्तरीय विज्ञान मेला आज
 
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ जयेन्द्रगंज स्थित शासकीय जीवाजीराव उ.मा. विद्यालय में 13 अक्टूबर को जिला स्तरीय विज्ञान मेला आयोजित होगा। इस दिन यह मेला दोपहर एक बजे शुरू होगा। विज्ञान मेले में लगने जा रही प्रदर्शनी में खण्ड स्तर पर चयनित प्रादर्श शामिल रहेंगे। साथ ही इस मौके पर पर्यावरण गीत व विज्ञान नाटिका की प्रस्तुति भी होगी। विज्ञान मेले में संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा श्री के के द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहेंगे।

अत्याचार से पीडितों को 187500 रूपए की राहत मंजूर

अत्याचार से पीडितों को 187500 रूपए की राहत मंजूर
 
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति के सात व्यक्तियों को एक लाख 87 हजार 500 रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संबंधितों को वितरित की गई है।
       सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण ने बताया अत्याचार से पीड़ित डबरा के योगेश शाक्य, दिनेश, वीरेन्द्र, रवि एवं बृजेश सहित प्रत्येक को 6250 रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है।
       इसी तरह अनुसूचित जाति की श्रीमती रानी को उनके पति स्व. मुकेश की हत्या होने के कारण डेढ़ लाख रूपए की राहत राशि उपलब्ध कराई गई है।

डी ए पी वितरण व्यवस्था निर्धारित, किसानों को सलाह एन पी के व सुपर फास्फेट भी बेहतर विकल्प

डी ए पी वितरण व्यवस्था निर्धारित, किसानों को सलाह एन पी के व सुपर फास्फेट भी बेहतर विकल्प
 
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ वर्तमान रबी मौसम में गेहूँ की बोनी के पहले उर्वरक की पूर्ति के लिये ''एन पी के कॉम्पलेक्स'' तथा सुपर फास्फेट को भी कृषि अधिकारियों ने बेहतर विकल्प बताया है। यह सलाह खासकर उन किसानों के लिये दी गई है, जो डी ए पी खाद को ही गेहूँ फसल के लिये एक मात्र उर्वरक मान बैठे हैं।
       किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री आर के दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में डीएपी उर्वरक की देशव्यापी कमी के मद्देनजर राज्य सरकार ने किसानों को खाद आपूर्ति के लिये विशेष रणनीति बनाई है। इस परिपालन में जिले में खाद वितरण व्यवस्था पर विशेष नजर रखी जा रही है। साथ ही राज्य शासन के निर्देशों के तहत किसानों को डीएपी उर्वरक मुहैया कराया जा रहा है। जिसके तहत सेवा सहकारी समिति पर उपलब्ध डीएपी एवं अन्य कॉम्पलेक्स उर्वरक की एक तिहाई मात्रा अऋणी कृषकों को नकद भुगतान पर वितरित होगी। सहकारी समिति द्वारा विक्रय की गई मात्रा को कृषकों की ऋण पुस्तिका में भी आवश्यक रूप से दर्ज कराना होगा। ऐसा न करने वाली संस्थाओं के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश राज्य शासन ने दिए हैं।
       कृषकों को अधिकतम 100 किलोग्राम डीएपी या 150 किलो एनपीके कॉम्पलेक्स प्रति हैक्टेयर के मान से (न्यूनतम 50 किलो) रबी फसल के दौरान मुहैया कराया जायेगा। कृषकगण उक्त उर्वरक की शेष मात्रा की पूर्ति सुपर फस्फेट से कर सकेंगे। किसानों को सलाह दी गई है एनपीके कॉम्पलेक्स में भी डीएपी की भाँति तीनों तत्व संतुलित मात्रा में मौजूद रहते हैं।