सोमवार, 10 अक्टूबर 2011

गज़ल सम्राट जगजीतसिंह के निधन पर अजय सिंह द्वारा शोक व्यक्त

गज़ल सम्राट जगजीतसिंह के निधन पर अजय सिंह द्वारा शोक व्यक्त
 
भोपाल 10 अक्टूबर । गजल गायकी के क्षेत्र में अद्वितीय कीर्ति प्राप्त करने वाले गज़ल सम्राट जगजीतसिंह के आकस्मिक निधन पर प्रदेश कांग्रेस विधानसभा नेता प्रतिपक्ष्‍ अजय सिंह ''राहुल'' ने शोक संवेदना प्रगट की है। जगजीतसिंह का ब्रेन हेमरेज से आज निधन हो गया। भूरिया ने कहा है कि सुरों के महान साधक जगजीतसिंह ने गज़ल गायकी को नई ऊंचाई दी थी। जिस महफिल में वे अपनी प्रस्तुति देते थे वह महफिल धन्य हो जाया करती थी। उनकी गजल गायकी सुरों की दुनिया में सदैव अमर रहेगी। जब वे तन्मय होकर गज़ल के एक-एक अल्फाज को अपनी मधुर आवाज में प्रस्तुत करते थे, तो गज़लें भी निहाल हो उठती थीं, गज़ल गायिका पत्नी चित्रासिंह के साथ गज़ल गायकी की उनकी जुगलबंदी अविस्मरणीय रहेगी। उनका निधन देश के संगीत जगत की अपूरणीय क्षति है।

कोई टिप्पणी नहीं: