शनिवार, 15 अक्टूबर 2011

सतना के रिश्वत कांड में प्रभात झा बना रहे हैं-प्रवक्ता को बली का बकरा : मानक अग्रवाल


सतना के रिश्वत कांड में प्रभात झा बना रहे हैं-प्रवक्ता को बली का बकरा : मानक अग्रवाल
 
भोपाल 15 अक्टूबर । पिछले बुधवार को सतना में जिला भाजपा द्वारा आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के बाद राज्य के लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्रसिंह और भाजपा सांसद गणेशसिंह की मौजूदगी में पत्रकाराें को 1000-1000 रूपये के लिफाफे रिश्वत के बतौर बांटे जाने की घटना की जांच के लिए पार्टी के राष्ट्रीय नेता लालकृष्ण आडवाणी ने प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा को आदेश दिये थे। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष मानक अग्रवाल ने आज जारी बयान में इस बारे में कहा है कि प्रभात झा इस प्रकरण में असली दोषियों को बचाकर सतना जिला भाजपा के गरीब प्रवक्ता श्यामलाल गुप्ता को बलि का बकरा बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
मानक अग्रवाल ने कहा है कि पार्टी का जिला स्तर का अपना प्रवक्ता पत्रकारों को रिश्वत देने का दुस्साहस नहीं कर सकता। किसी न किसी बड़े नेता के कहने पर ही उसने ये लिफाफे बांटे होंगे। ऐसा प्रतीत होता है कि यह कांड पार्टी की गुप्त राजनीति के अंतर्गत रथ यात्रा का भाजपा के अनुकूल सामाचार कवरेज करने की नियत से बड़े नेताओं के संरक्षण में हुआ है। आपने आरोप लगाया है कि प्रभात झा इस प्रकरण में लीपापोती करके घटना के समय मौजूद राज्य के लोक निर्माण मंत्री नागेन्द्रसिंह और सांसद गणेशसिंह को बचाने की जुगत में हैं।


कोई टिप्पणी नहीं: