शनिवार, 8 अक्तूबर 2011

रतलाम जिले के आलोट से शुरू होंगी-कांग्रेस की दलित चेतना रैलियां

रतलाम जिले के आलोट से शुरू होंगी-कांग्रेस की दलित चेतना रैलियां
 
भोपाल 08 अक्टूबर । हाल ही में भोपाल जिले में दलित किसान सुमेरसिंह को संपत्ति विवाद में पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने और सागर जिले में दलित महिला सियाबाई की मिट्टी का तेल डालकर हत्या करने की जघन्य घटनाएं हुई हैं। इसी महीने षिवपुरी में झुग्गी बस्तियों को तोड़ने का विरोध करती दलित महिलाओं पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज किया गया है। इसके अलावा प्रदेष में दलित वर्ग पर दबंगों द्वारा अत्याचार की घटनाओं में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। थानों में पीड़ितों की न तो रिपोर्ट लिखी जा रही है और न ही स्थानीय प्रषासन द्वारा उनको समुचित संरक्षण दिया जा रहा है।
प्रदेष कांग्रेस के मीडिया प्रभारी प्रमोद गुगालिया ने इस संबंध में बताया है कि इस गंभीर स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रदेष कांग्रेस ने विरोध स्वरूप अनुसूचित जाति बहुल जिलों में प्रांत व्यापी दलित चेतना रैलियां आयोजित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के अंतर्गत दलित चेतना रैलियों की शुरूआत 15 अक्टूबर को रतलाम जिले के आलोट से होगी। आलोट की रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता वहां पहुंचेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं: