सोमवार, 10 अक्टूबर 2011

अजयसिंह 13 अक्टूबर की आदिवासी स्वाभिमान चेतना रैली में भाग लेंगे

अजयसिंह 13 अक्टूबर की आदिवासी स्वाभिमान चेतना रैली में भाग लेंगे
 
भोपाल 10 अक्टूबर । म.प्र. विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह 13 अक्टूबर, गुरूवार को   सुबह 7 बजे कार द्वारा भोपाल से मनावर (जिला धार) के लिए रवाना हाेंगे। वे इंदौर-धामनोद-खलघाट-धरमपुरी होते हुए अपरान्ह एक बजे मनावर पहुंचेंगे और वहां जिला कांग्रेस कमेटी, धार द्वारा आयोजित आदिवासी स्वाभिमान चेतना रैली में भाग लेंगे। वे शाम 4 बजे मनावर से रवाना होंगे और रात 10 बजे भोपाल लौटेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: