गुरुवार, 13 अक्टूबर 2011

अत्याचार से पीडितों को 187500 रूपए की राहत मंजूर

अत्याचार से पीडितों को 187500 रूपए की राहत मंजूर
 
ग्वालियर 12 अक्टूबर 2011/ अत्याचार से पीड़ित अनुसूचित जाति के सात व्यक्तियों को एक लाख 87 हजार 500 रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है। यह राशि आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संबंधितों को वितरित की गई है।
       सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण ने बताया अत्याचार से पीड़ित डबरा के योगेश शाक्य, दिनेश, वीरेन्द्र, रवि एवं बृजेश सहित प्रत्येक को 6250 रूपए की राहत राशि स्वीकृत की गई है।
       इसी तरह अनुसूचित जाति की श्रीमती रानी को उनके पति स्व. मुकेश की हत्या होने के कारण डेढ़ लाख रूपए की राहत राशि उपलब्ध कराई गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: