बरई जनपद में 31.40 लाख रूपये के जल संरक्षण कार्य होंगे
ग्वालियर 16 अप्रैल 2007
जिले की जनपद पंचायत बरई में जलाभिषेक अभियान के तहत 31 लाख 40 हजार रूपये की लागत के विभिन्न जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य करायें जायेंगे।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरई श्री राजीव शुक्ला ने बताया कि जनपद के ग्रामों में 18 से 25 अप्रैल तक विशेष ग्राम सभायें आयोजित की जायेंगी । इसी अवधि में ग्रामों में जल यात्रायें भी निकाली जायेगी । इस दौरान ग्रामों में स्वीकृत कार्य योजना के अनुसार जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य शुरू किये जायेंगे । इनमें हैण्ड पम्प रिचार्ज, कूप निर्माण , तालाब निर्माण, तालाब गहरीकरण एवं जीर्णोध्दार, तलैया निर्माण, कूप गहरी करण, नाली निर्माण आदि कार्य शामिल हैं ।
सूखा राहत मद से 34.13 लाख रूपये के 8 कार्य स्वीकृत
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरई श्री राजीव शुक्ला ने बताया कि जनपद पंचायत में सूखा राहत मद से 31 लाख 40 हजार रूपये लागत के आठ जल संरक्षण कार्य स्वीकृत किये गये हैं । इनमें 19 लाख 45 हजार रूपये लागत से ग्राम हुकमगढ़ में नवीन तालाब का कार्य स्वीकृत किया गया है । इस तालाब का गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्री बृजेन्द्र तिवारी द्वारा भूमि पूजन किया गया ।
इसके अलावा तालाब गहरी करण के लिए ग्राम सहसारी में 96 हजार रूपये, मोहना में 81 हजार रूपये, चराई श्यामपुर में 93 हजार रूपये, आरोन में 59 हजार रूपये, रेडाकी लखनपुरा में 87 हजार रूपये और गोठ पुरा लखनपुरा में 52 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । इनके अतिरिक्त पशु अवरोधक खंती एवं कन्टूरटेंच बरई तिघरा के लिए 10 लाख रूपये की स्वीकृति मिली है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें