अपनी देख- रेख में करायें राशन व मिट्टी के तेल का वितरण
खाद्य, सहकारिता व नाप तौल विभाग के अमले को कलेक्टर के निर्देश
ग्वालियर 17 अप्रैल 2007
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित उचित मूल्य की दुकानों को प्रदाय की गई सामग्री का भौतिक सत्यापन ही पर्याप्त नहीं है, उपभोक्ताओं को सामग्री का वितरण भी जिम्मेदार अधिकारी अपनी देखरेख में करायें, जिससे उन्हें पात्रतानुसार राशन व मिट्टी का तेल मिल सके । यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सहकारिता निरीक्षक, सहायक आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, नाप तौल निरीक्षक व सहकारिता विस्तार अधिकारियों समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिए हैं ।
कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े विभिन्न विभागों के मैदानी अमले को हिदायत दी कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों को आवंटित सामग्री का सतत रूप से भौतिक सत्यापन किया जाय । भौतिक सत्यापन हर दुकान का होना चाहिए । साथ ही यह सुनिश्चित करें कि उपभोक्ताओं को शासन प्रावधानों के अनुसार पूरी मात्रा में खाद्यान्न व मिट्टी का तेल मिल जाय । इसमें किसी भी प्रकार की कोताही पाई जाने पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आगाह किया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें