नि:शक्त जनों को नि:शुल्क रोजगारोमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम
ग्वालियर 11 जनवरी 2011/ भारत शासन मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय, ग्वालियर में केन्द्र प्रवर्तित नि:शक्तजन पोलीटेक्निक परियोजना के अंतर्गत अनौपचारिक कार्यक्रमों के अंतर्गत नि:शुल्क रोजगारोमुखी अल्पावधि प्रशिक्षण पाठयक्रम प्रारंभ किये जा रहे हैं।
प्रशिक्षण पाठयक्रम में डाटा एण्ट्री ऑपरेटर, कटिंग एवं टेलरिंग, स्क्रीन प्रिंटिंग एवं पेंटिंग, मोबाइल रिपेयरिंग, सॉफट टायज मेकिंग, टीवी रिपेयरिंग, ओटोमोबाईल (स्कूटर/ मोटरसाइकल) यह सभी पाठयक्रम 6-6 माह की अवधि के रहेंगे।
प्रशिक्षण पाठयक्रमों में प्रवेश लेने के लिये नि:शक्तजन महिला - पुरूष अभ्यार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए हैं। आवेदन पत्र शासकीय महिला पोलीटेक्निक महाविद्यालय , ग्वालियर से न:शुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2011 निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि आवेदन पत्र का संग्रहण करने के उपरान्त उम्मीदवारों के चुनाव हेतु इस संस्था में एक काउन्सिलिंग का आयोजन किया जावेगा जिसमें सहायक संचालक, विकलांग व्यावसायिक पुर्नवास केन्द्र जबलपुर अपने सहयोगी के साथ नि:शक्तजनों का परीक्षण करके उपयुक्ता प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें