बुधवार, 12 जनवरी 2011

मुख्यमंत्री द्वारा ''बांधो मुटठी बहना '' नाटय दल की सराहना

मुख्यमंत्री द्वारा ''बांधो मुटठी बहना '' नाटय दल की सराहना

ग्वालियर 11 जनवरी 2011/ विगत दिनो भोपाल में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अटल बाल आरोग्य मिशन एवं पोषण मिशन के शुभारंभ समारोह अवसर पर जिला भिंड से महिला एवं बाल विकास परियोजना मेंहगाव क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ताओं के दल ''बांधो मुटठी बहना'' द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने के संबंध में प्रभावी नाटक का मंचन किया गया , जिसकी सराहना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने मुक्त कंठ से की।

       उल्लेखनीय है कि ग्वालियर एवं चंबल संभाग में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अभियान स्तर पर कन्या वध एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिये निरंतर कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत भिंड एवं मुरैना क्षेत्र के जिन गांव में बालिकाओं की संख्या अत्यधिक कम  है वहां प्राथमिकता के आधार पर उन्हीं गांवो की महिलाओं को विभाग द्वारा कन्या भ्रूण हत्या रोकने संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। दिये गए प्रशिक्षण से महिलाओं के आत्मविश्वास में आशातीत बढोतरी हुई है और प्रशिक्षण लेने के पश्चात इन महिलाओं ने अपने गांव में पंच सरपंच एवं अन्य प्रभावशील पुरूषों के बीच जाकर अपनी बात कहने की हिम्मत जुटाई तथा कन्या के महत्व को समझाने का प्रयास किया है। ''बांधो मुटठी बहना'' नाटय दल की महिलाओं द्वारा चयनित गावों में जा जा कर नाटक के माध्यम से भावपूर्ण प्रस्तूति देकर ग्रामवासियों के बीच निरंतर जागरूकता फैलाई जा रही है। इससे बालिका शिशु वध एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं । चूंकि उसी गांव की महिलाओं द्वारा इस दिशा में किये जा रहे प्रयासों से ग्रामवासी अधिक प्रभावित हो रहे हैं साथ ही कन्या भ्रूण हत्या रोकने के संबंध में संकल्प भी ले रहे हैं। विभाग द्वारा इन प्रयासों को बढावा दिया जाकर मुरैना जिले के बामौर विकास खण्ड की महिलाओं को भी प्रशिक्षिति किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: