बुधवार, 12 जनवरी 2011

विकास की गति को रफ्तार देने के लिए दौड़े शहर के हजारों युवा ग्वालियर विकास दौड़ का आयोजन

विकास की गति को रफ्तार देने के लिए दौड़े शहर के हजारों युवा ग्वालियर विकास दौड़ का आयोजन

ग्वालियर 11 जनवरी 2011- ग्वालियर शहर के विकस को रफ्तार देने के लिये तथा शहरवासियों को एकजुटता का संदेश देने के लिए आज शहर के हजारों युवा महाराज बाड़े से वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल तक दौड़े। इस विकास की दौड़ को प्रदेश सरकार के मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय एवं महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

       ग्वालियर विकास दौड़ महाराज बाड़े से प्रांरभ होकर सराफा बाजार गश्त का ताजिया, राममंदिर, फालका बाजार, गुरूद्वारे के सामने से होते हुए फूलबाग स्थित वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर पहुंची। विकास दौड़ के प्रतिभागियों की सुविधा के लिए दौड़ के रास्ते में दो स्थानों पर चैक पोस्ट बनाये गये थे तथा अनेक स्थानों पर प्रतिभागियों के लिए नीबू पानी व ग्लूकोज की व्यवस्था की गई थी।

       विकास दौड़ के शुभांरभ अवसर पर सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन, एम.आई.सी. सदस्य श्री जगत सिंह कौरव, श्री सतीश बोहरे, श्रीमती अंजली रायजादा, श्रीमती खुशबू गुप्ता, श्रीमती आशा संतोष राठौर, श्रीमती लक्ष्मी दिवाकर शर्मा, श्री गिर्राज कंसाना, निगमायुक्त श्री एन.बी.एस. राजपूत, अपर आयुक्त श्री सुरेश शर्मा, जीवाजी विश्वविद्यालय से श्री राजेन्द्र सिंह गुर्जर, श्री केशव सिंह गुर्जर, जिला खेल अधिकारी श्री धौलपुरिया, श्री जमील अहमद, श्री शिवबीर सिंह भदौरिया, सचिन आदि उपस्थित थे।

दौड़ के विजेताओं को वितरित किये गये एक लाख रू. से अधिक के नगद पुरूस्कार

       बालक वर्ग सीनियर - प्रथम सोनू भार्गव को 10 हजार, द्वितीय मुकेश को 5 हजार एवं तृतीय भगवान सिंह को 3 हजार तथा सांत्वना पुरूस्कार में 7 प्रतिभागियों देवेन्द्र, रूप सिंह, लोकेन्द्र सिंह, गजेन्द्र तिवारी, महेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह एवं राकेश कुमार को 1-1 हजार रू. का पुरूस्कार ।

बालक वर्ग जूनियर - प्रथम उमेश सिंह को 10 हजार, द्वितीय अजय भदौरिया को 5 हजार एवं तृतीय रामनिवास को 3 हजार तथा सांत्वना पुरूस्कार में 7 प्रतिभागियों विकास शर्मा, रामकुमार, वीरेन्द्र, दीपक गुर्जर, प्रांजल, बृजेश सिंह, राम सिंह को 1-1 हजार रू. का पुरूस्कार ।

       बालिका वर्ग सीनियर - प्रथम रामरती को 10 हजार, द्वितीय आकांक्षा को 5 हजार एवं तृतीय सीमा को 3 हजार तथा सांत्वना पुरूस्कार में 7 प्रतिभागियों रूचि, गायत्री, मधु, प्रीती सिकरवार, पूजा, पूनम, प्रियदर्शिनी को 1-1 हजार रू. का पुरूस्कार ।

बालिका वर्ग जूनियर - प्रथम विनीता रायकवार को 10 हजार, द्वितीय प्रियंका चन्द्रावत को 5 हजार एवं तृतीय रेनू कटारिया को 3 हजार तथा सांत्वना पुरूस्कार में 7 प्रतिभागियों रेणूका यादव, रेनू राठौर, कविता विद्यार्थी, निहारिका, श्यामा, मोनिका, निशा को 1-1 हजार रू. का पुरूस्कार।

 

कोई टिप्पणी नहीं: