गुरुवार, 27 दिसंबर 2012

महाझूठे शिवराज सिंह के खस्ताहाल मध्यप्रदेश में बिजली कटौती फिर सिर चढ़ कर बोली


संभागीय मुख्यालय पर 16 घंटे और जिला मुख्यालयों पर 20 घंटे की बिजली कटौती
मुरैना 27 दिसंबर 12, स्वर्णिम म.प्र. बनाने का पिछले चार साल से दावा और वादा कर रही म.प्र. की शिवराज सिंह सरकार के बुरी तरह खस्ताहाल मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से बिजली कटौती का कहर टूट पड़ा है । विकास और प्रगति के मामले में घुटनों पर रेंग रही म.प्र. की सरकार जब सन 2003 में सत्ता आई तो महज एक महीने के अंद 24 घंटे बिजली देने का वायदा करके आई । मगर हालात का आलम ये है कि भाजपा की सरकार को सत्‍ता में आये पूरे 10 साल गुजर गये 24 घंटे बिजली देना तो दूर आठ घंटे भी बिजली आज तक म.प्र. को मयस्सर नहीं करा पाई ।
सन 2008 के विधानसभा चुनावों में शिवराज सिंह चम्बल में पोरसा एवं जौरा की चुनावी सभाओं में वायदा करके गये थे कि पिछले 5 साल में हम आपको बिजली नहीं दे पाये लेकिन अब मेरा वायदा है कि अब अगर मेरी सरकार बनी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , पोरसा की सभा में शिवराज सिंह ने यह वायदा किया कि अगर अबकी बार बरसात अच्छी हुयी तो मैं आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश उस साल बहुत अच्छी वारिश हो गयी , बांघ ओवरफुल हो गये काफी पानी बांधों को खोलकर बाहर निकालना पड़ा तो चार पॉंच महीने बाद जौरा में हुयी शिवराज सिंह ने पलटी मारते हुये कहा कि अगर अबकी बार मेरी सरकार बनी तो आपको 24 घंटे बिजली दूंगा , संयोगवश शिवराज सिंह की सरकार भी बन गई तो अगले महीने ही शिवराज सिंह ने बयान दिया कि मैं क्या करूं केन्द्र कोयला ही नहीं दे रहा , मैं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके बाद जब केन्द्रीय कोयला मंत्री ने म.प्र. में आकर बयान दिया कि जितना चाहिये उतना कोयला लो , कोयले की कोई कमी नहीं है , पैसा दो और कोयला लो , तब उसके अगले महीने से शिवराज सिंह ने कहना शुरू किया कि केन्द्र घटिया कोयला दे रहा है , मैं क्‍या करूं प्रदेश को बिजली कैसे दूं , इसके कुछ समय बाद शिवराज सिंह ने कहा कि सबके फीछर अलग अलग किये जा रहे हैं , फीछर अलग अलग होते ही प्रदेश को 24 घंटे बिजली दूंगा । फीडर भी अलग अलग कर दिये गये प्रदेश में कटिया डालना भी सन 2010 में ही बंद करा दिया गया, हाईटेंशन लाइनें सीधे हर घर तक डाल कर घर घर में मीटर टांग दिये गये बिजली के बिल आठ गुना तक बढ़ा दिये गये , दिग्विजय सिंह के शासनकाल में जिन घरों में बिजली का बिल 200 रूपये आता था उन घरों का बिजली का बिल 2000 रूपये महीने से भी ऊपर आने लगा मगर बिजली फिर भी प्रदेश को मयस्सर नहीं हुयी ।
हाल ये है कि अब तासे शिवराज सिंह के पास कोई बहाना भी नहीं बचा , अगले साल सन 2013 में फिर विधानसभा चुनाव है , सुनने में आ रहा है कि अब शिवराज सिंह चुनाव के ऐन वक्त पर प्रदेश को 24 घंटे बिजली देंगें , सवाल यह है कि दस साल तक म.प्र. को खून के ऑंसू रूला देने वाले शिवराज सिंह को दस महीने चुनाव काल में बिजली देने का जनता पुरूकार देगी या दंड । यह देखने की बात होगी कि पत्ते पत्ते पर गुलांटी खाने वाले, महज घोषणायें करने और लगातार दनादन झूठ बालने शिवराज सिंह को प्रदेश की जनता अबकी बार पुन: सत्तासीन करेगी या सत्ता से बाहर धकेल कर सदा सर्वदा के लिये राजनीति से बाहर कर देगी ।  

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2012

शांतिपूर्ण ढंग से मतदान व मतगणना सम्पन्न (मंडी निर्वाचन) , परिणाम कल घोषित होगा

okyf;j 21 nflcj] जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों लश्कर, डबरा व भितरवार के निर्वाचन के लिये मतदान व मतगणना शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। निर्वाचन कार्यक्रम के तहत तीनों मंडियों के अंतर्गत कुल 384 मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को प्रातः 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक वोट डाले गए। इसके बाद मतदान केन्द्रों पर ही मतों की गिनती की गई। मतगणना के बाद सभी मतदान दल विशेष वाहनों से अपने-अपने मंडी क्षेत्र के मतदान सामग्री प्राप्ति केन्द्र पहुँचे और विधिवत रुप से मतदान सामग्री जमा कराई।
    कलेक्टर श्री पी नरहरि तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक गुरुवार की सुबह से लेकर मतदान समाप्ति तक विभिन्न मतदान केन्द्रों पर पहुँचे और शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न कराया। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लश्कर मंडी के अंतर्गत ग्राम गिरबई, डोंगरपुर, सुमेरपाड़ा, जग्गूपुरा, सूरजपुर, बीरमपुरा, अडूपुरा, सरसपुरा, फूलपुरा, पारसेन, जखौदा तथा डबरा मंडी के अंतर्गत आंतरी आदि कस्बों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का जायजा लिया। अधिकारी द्वय ने इस दौरान आँतरी में मतदान में बाधा डाल रहे उपद्रवियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिये। साथ ही इस मतदान केन्द्र पर सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया।
    इसी तरह अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सतेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश गोस्वामी, श्री वीरेन्द्र कुमार जैन व योगेश्वर शर्मा सहित जिले के सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी तथा जोनल अधिकारी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य अधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के भ्रमण पर रहे।
तीन कर्मचारी निलंबित
    मंडी चुनाव में तैनात किए तीन कर्मचारियों की लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी नरहरि ने इनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की है। आँगनबाड़ी केन्द्र बहादुरपुर में एक प्रत्याशी द्वारा कार्यकर्ताओं के लिये खाना पकाए जाने की बात सामने आने पर कलेक्टर ने इस ग्राम पंचायत के सचिव ऋिषीपाल सिंह किरार को निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इसी तरह ग्राम जग्गूपुरा के मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की अँगुली पर स्याही न लगाकर चुनावी निर्देशों का उल्लंघन कर रहे सहायक शिक्षक श्री रामप्रसाद हरदैनिया व बीएसी श्री लक्ष्मीनारायण जाटव के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
वृद्ध किसान महिला नर्मदा भी पहुँचीं वोट डालने
    सर्द मौसम के बाबजूद मंडी निर्वाचन के लिये बनाए गए मतदान केन्द्रों पर गुरुवार को सुबह से ही मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गईं। वृद्ध एवं निःशक्त जन भी अपने परिजनों की मदद से वोट डालकर लोकतांत्रिक व्यवस्था के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की। लश्कर मंडी के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय वीरपुर में बनाए गए मतदान केन्द्र पर चलने फिरने में असमर्थ 82 वर्षीय महिला श्रीमती नर्मदा देवी ने भी वोट डाला। वे अपने पुत्र कमल सिंह वैस की मदद से वोट डालने आई थीं। इस मतदान केन्द्र पर दोपहर साढ़े बारह बजे तक 298 में से 131 वोट डाले जा चुके थे। इसी तरह शासकीय माध्यमिक विद्यालय गिरवाई के मतदान केन्द्र पर प्रातः 11 बजे तक 253 और प्राथमिक विद्यालय अजयपुर में बने मतदान केन्द्र पर लगभग 12.30 बजे तक 172 वोट डाले जा चुके थे। अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री अनुराग सक्सेना व सेक्टर मजिस्ट्रेट श्री अशोक चौहान लगातार इन केन्द्रों का जायजा लेते रहे।
सारणीकरण एवं परिणामों की घोषणा आज
    जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों में कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य तथा हम्माल व तुलावटी सदस्यों के लिये डाले गए मतों की गुरुवार को मतदान केन्द्रों पर ही गिनती की गई। सभी प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं (एजेन्ट) को निर्धारित प्रारुप में मतदान केन्द्र पर ही गणना पर्ची भी संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा विधिवत रुप से दे दी गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजयदेव शर्मा ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर डाले गए मतों के सारणीकरण व परिणामों की घोषणा शुक्रवार 21 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे होगी। कृषि उपज मंडी समिति लश्कर के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति स्थल अर्थात यहाँ मेला प्रांगण स्थित फेसिलटेशन सेन्टर में वार्डवार परिणामों की घोषणा की जायेगी। इसी तरह कृषि उपज मंडी डबरा के परिणामों की घोषणा डबरा तहसील प्रांगण एवं भितरवार कृषि उपज मंडी के परिणामों की घोषणा वहाँ के रिटर्निंग अधिकारी द्वारा शा. उ. मा. वि. भितरवार में बनाए गए मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति केन्द्र पर की जायेगी।
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने माना आभार
    कलेक्टर श्री पी नरहरि एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक ने जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान व मतगणना सम्पन्न होने पर जिलेवासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ ही मंडी चुनाव में तैनात रहे अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति भी अधिकारी द्वय ने धन्यवाद जाहिर किया है।

जिले के बुजुर्गों को लेकर पवित्र जगन्नाथपुरी को आज रवाना होगी स्पेशल ट्रेन (‘‘मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना’’) आदर भाव के साथ बुजुर्गों को रवाना किया जायेगा

ग्वालियर 21 दिसम्बर , जिले के बुजुर्गों को ''मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना'' के तहत पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा कराने के लिये स्पेशल ट्रेन शुक्रवार 21 दिसम्बर को रवाना होगी। तीर्थ यात्रा पर जा रहे बुजुर्गों को पूरे आदर भाव व सम्मान के साथ ग्वालियर रेलवे स्टेशन से रवाना किया जायेगा। इस यात्रा में जा रहे बुजुर्गों को कोई कठिनाई न हो इसके लिये कलेक्टर श्री पी नरहरि के निर्देशन में विशेष तैयारियाँ की गई हैं।
    विदित हो प्रदेश सरकार अपने खर्चे पर ''मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना'' के तहत ग्वालियर जिले के 438 बुजुर्गों को जगन्नाथपुरी तीर्थ कराने जा रही है। ग्वालियर जिले के बुजुर्गों के सहयोग के लिये सात कर्मचारी और पाँच सुरक्षाकर्मी भी इस यात्रा में जा रहे हैं। इस ट्रेन में भिण्ड के 369 व दतिया जिले के 172 बुजुर्ग भी तीर्थ यात्रा पर जायेंगे।
बुजुर्गों को दो बजे का बुलावा
    ग्वालियर जिले से इस तीर्थ यात्रा में जा रहे सभी बुजुर्गों को यात्रा के दिन अर्थात 21 दिसम्बर को अपरान्ह दो बजे बुलाया गया है। इन सभी तीर्थ यात्रियों से इस दिन ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेट फॉर्म नम्बर-4 के समीप पण्डाल में बनाए गए विशेष काउन्टर्स पर उपस्थित होने के लिये कहा गया है। इस पण्डाल में ट्रेन की हर बोगी के हिसाब से काउन्टर बनाए जा रहे हैं। इस पण्डाल में यात्रियों की सूची भी उपलब्ध रहेगी।  विदित हो ग्वालियर जिले के लिये स्पेशल ट्रेन में 7 बोगी आरक्षित की गई है। यह ट्रेन 21 दिसम्बर को सायंकाल लगभग 5:15 बजे ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर पहुँचेगी और तीर्थ यात्रियों को बिठाने के बाद जगन्नाथपुरी के लिये रवाना होगी।
जगन्नाथपुरी के साथ कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर के  दर्शन भी करेंगे बुजुर्ग
    संयुक्त कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना की जिले की नोडल अधिकारी श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने बताया कि पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिये जा रहे सभी बुजुर्गों को इस यात्रा के दौरान प्रसिद्ध कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर के दर्शन भी कराये जायेंगे। उन्होंने बताया 21 दिसम्बर को तीर्थ यात्रियो के लेकर ग्वालियर से रवाना हो रही स्पेशल ट्रेन 23 दिसम्बर को पुरी पहँचेगी। इस दिन सभी यात्री पवित्र जगन्नाथपुरी तीर्थ करेंगे। यात्रा में शामिल बुजुर्ग 24 दिसम्बर को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित ''लिंगराज मंदिर और इसके बाद कोणार्क के सूर्य मंदिर'' का दर्शन करेंगे। यह स्पेशल ट्रेन 24 दिसम्बर को रात्रिकाल में पुरी से वापस रवाना होगी और 26 दिसम्बर को ग्वालियर पहुँचेगी।
ग्रामीण अंचल के यात्रियों के लिये वाहन सुविधा
    डबरा, भितरवार व चीनौर तहसील से जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिये जा रहे बुजुर्गों को रेलवे स्टेशन तक आने के लिये जिला प्रशासन द्वारा वाहन व्यवस्था भी की जा रही है। संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शुचिस्मिता सक्सेना ने बताया कि यात्रा के दिन यानि 21 दिसम्बर को वाहनों के जरिए यहाँ के बुजुर्गों को रेलवे स्टेशन तक लाया जायेगा।  
गर्म कपड़े व जरुरी दवायें साथ लाने का आग्रह
    यात्रा में जा रहे बुजुर्गों से गर्म कपड़े और जरुरी दवायें साथ लाने का आग्रह किया गया है। तीर्थ यात्रियों को लेकर जा रही इस स्पेशल ट्रेन में रेलवे ने  एक चिकित्सक की व्यवस्था भी की है।

गुरुवार, 20 दिसंबर 2012

हलो मैं कलेक्टर बोल रहा हूँ तुम्हारी गाड़ी क्यों खड़ी है......

  
हलो मैं कलेक्टर बोल रहा हूँ तुम्हारी गाड़ी निर्जन क्षेत्र में क्यों खड़ी है। मतदान दलों को लेकर जा रही एक बस के चालक से यह सवाल कलेक्टर श्री पी नरहरि ने फोन लगाकर किया। उन्हें इस वाहन पर लगे जीपीएस सिस्टम से पता चला था कि यह वाहन मतदान केन्द्र न पहुँचकर बीच में ही खड़ा हो गया है।
    पता करने पर यह बात सामने आई कि भितरवार मंडी के रूट क्रमांक-3 पर मतदान दलों को ले जा रही यह बस (एमपी07-7777) ग्राम बासोड़ी के समीप मार्ग में एक बड़े पत्थर की वजह से निकल नहीं पा रही थी। इसी तरह जीपीएस सिस्टम की मदद से ही पता चल सका कि भितरवार मंडी क्षेत्र में मतदान दलों को पहुँचाने के लिये लगाई गई एक अन्य बस एमपी07-एफ-0757 खराब होने से मार्ग में खड़ी हो गई है। बाद में इन बसों की बाधायें दूर कराई गईं और सभी मतदान दल समय से अपने मतदान केन्द्रों पर पहुँच गए।

    गौरतलब है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचक अधिकारी श्री पी नरहरि की पहल पर मंडी निर्वाचन में लगाए गए कुछ वाहनों पर प्रयोग बतौर जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। जिला प्रशासन का यह प्रयोग पूरी तरह सफल रहा। कंट्रोल रूम से इन वाहनों पर नजर रखी गई और जहाँ जरुरत महसूस की गई वहाँ आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही वाहनों में आई खराबी भी समय से दूर कर दी गई। कलेक्टर श्री नरहरि का कहना है कि मंडी चुनाव में जीपीएस सिस्टम के अच्छे नतीजे सामने आए हैं। अब आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगाने का प्रस्ताव निर्वाचन आयोग को भेजा जायेगा।
    मंडी चुनाव में वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगवाने के दायित्व का निर्वहन कर रहे संयुक्त कलेक्टर श्री अनुराग सक्सेना ने बताया कि मंडी निर्वाचन में प्रयोग बतौर 11 वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया था। इनमें से पाँच वाहन लश्कर मंडी, दो वाहन डबरा मंडी व चार वाहन भितरवार मंडी से संबंधित थे। श्री सक्सेना ने बताया कि जीपीएस सिस्टम के जरिए ही आज पता चला कि एक वाहन लश्कर मंडी के मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाने के बाद निर्धारित स्थल हजीरा न पहुँचकर सिटी सेंटर क्षेत्र में घूम रहा है। पता करने पर वाहन चालक ने बताया कि खाना खाने के लिये हम लोग यहाँ आए हुए हैं। बाद में कड़े निर्देश देकर इस वाहन को निर्धारित स्थल पर पहुँचाया गया।

गुरूजी संविदा वर्ग तीन के आवेदन पत्र की आपत्तियों की सुनवाई 31 दिसम्बर को

गुरूजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यार्थियों जिनकी संविदा वर्ग तीन में नियुक्ति होना है, उनमें जिन अभ्यार्थियों के आवेदन में आपत्तियॉ है, उनकी समक्ष सुनवाई 31 दिसम्बर को होगी। यह सुनवाई दोपहर 12 बजे जिला शिक्षा केन्द्र मोतीमहल में समिति के समक्ष होगी। संबंधित गुरूजी अनुदेशक आपत्ति की जानकारी संबंधित अपने विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय या एज्यूकेशन पोर्टल से प्राप्त कर सकते है।
    सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत रिक्त बी.ए.सी, जन शिक्षक के पद पर प्रतिनियुक्ति की काउन्सलिंग 22 दिसम्बर को शासकीय क्रमांक उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय गजराराजा में रखी गई है। काउन्सलिंग हेतु शिक्षक अध्यापक जिनकी उम्र 30 नवम्बर 2012 को 49 वर्ष से कम हो वे काउन्सलिंग में उपस्थित हो सकते है।

मतदान दल पहुँचे, आज होगा मतदान (मंडी निर्वाचन) आज ही होगी मतगणना

Gwalior 20 December. जिले की तीनों कृषि उपज मंडी समितियों लश्कर, डबरा व भितरवार में निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिये मतदान की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई हैं। इन मंडियों में कृषक सदस्य, व्यापारी सदस्य एवं हम्माल व तुलावटी सदस्यों के निर्वाचन के लिये मतदान कराने के लिये 19 दिसम्बर को सभी 384 मतदान केन्द्रों तक विशेष वाहनों से मतदान दल पहुँचाए गए। मतदान दलों के पहुँचने की ओके रिपोर्ट संबंधित जोनल अधिकारियों द्वारा दे दी गई है।
    जिले की तीनों मंडियों में निर्वाचन के लिये 20 दिसम्बर को प्रातःकाल 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद इन्ही मतदान केन्द्रों पर मतगणना भी की जायेगी।
सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
    मंडी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से मतदान सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री पी नरहरि एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जी के पाठक के निर्देशन में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हर मतदान केन्द्र पर सुरक्षा बल तो तैनात रहेंगे ही, साथ ही सुरक्षा बल व कार्यपालिक दण्डाधिकारी लगभग 140 वाहनों के जरिए सतत रुप से मतदान केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे। लश्कर मंडी में 28 जोनल अधिकारी, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट, डबरा में 14 जोनल अधिकारी व 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं भितरवार मंडी में 17 जोनल अधिकारी व 5 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। इसके अलावा कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, सभी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अनुविभागीय दण्डाधिकारी, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी व पुलिस थानों के प्रभारी भी सतत रुप से मतदान केन्द्रों के संपर्क में रहेंगे।
खास बातें
  •     ग्वालियर के अधिकारी-कर्मचारी मंडी चुनाव में भितरवार, डबरा मंडियों में कराऐंगे मतदान। इसी प्रकार भितरवार व डबरा क्षेत्र के कर्मचारी लश्कर मंडी का मतदान संपादित करायेंगे।
  •     लश्कर मंडी क्षेत्र में तैनात किए गए मतदान दलों को 19 दिसम्बर को मेला स्थित फैसिलिटेशन सेंटर, डबरा मंडी के दलों को डबरा तहसील कार्यालय और भितरवार मंडी निर्वाचन के लिये भितरवार स्थित शा. उ. मा. विद्यालय से मतदान सामग्री के साथ मतदान दलों को विशेष वाहनों से रवाना किया गया।
मतदान केन्द्रों का ब्यौरा
    जिले की तीनों मंडियों में कुल 384 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें से लश्कर मंडी में 172, डबरा में 113 व भितरवार मंडी के निर्वाचन के लिये बनाए गए 99 मतदान केन्द्र शामिल हैं।

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

राम के चरित्र को जीवन में उतारे - कलेक्टर जी.पी. कबीरपंथी

दतिया | 19-अक्तूबर-2012  स्थानीय बग्गीखाने दतिया में चल रही रामलीला के चौथे दिन कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी द्वारा रामदरबार की आरती उतारने पश्चात रामलीला प्रारंभ हुई। रामलीला में अहिल्या उद्वार व पुष्प वाटिका की कथा का मंचन हुआ। रामलीला के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर श्री जी.पी. कबीरपंथी ने अपने उदवोधन में कहा कि भगवान राम का चरित्र अनुकरणीय है। उसे हम सब अपने जीवन में उतारें और सदमार्ग पर चले। शुभारंभ अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा कुशवाहा, डा. सलीम कुरेशी, श्री नाहर सिंह यादव, एग्रो साल्वेंट के श्री एम.के महोल्त्रा, सर्वश्री बलदेवराज बल्लू, विपिन गोस्वामी, आदेश बुधुआ, रामबाबू सोनी, आर.पी. नीखरा, बंटी कुरेले आदि उपस्थित रहे।

छात्रवृत्ति वितरण नहीं तो वेतन भी नहीं , कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

ग्वालियर | 19-अक्तूबर-2012   संकुल प्राचार्यों को नवम्बर माह का वेतन तभी मिलेगा, जब जब वे इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि समस्त शिक्षण संस्थाओं में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग के सभी छात्र-छात्राओं को राज्य छात्रवृत्ति वितरित कर दी गई है। कलेक्टर श्री पी नरहरि ने उक्त आशय के निर्देश शुक्रवार को हुई स्कूल शिक्षा, आदिम जाति कल्याण एवं ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में दिए।
    यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई बैठक में श्री नरहरि ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को हिदायत दी कि सहरिया बस्ती विकास योजना के सभी काम दिसम्बर माह तक हर हालत में पूर्ण कराएँ। साथ ही सहरिया परिवारों के खातों में हितग्राहीमूलक योजना की धनराशि नवम्बर माह तक पहुँच जानी चाहिए।
 
दसवीं व बारहवीं के परिणामों में कम से कम 10 फीसदी वृद्धि हो
    कलेक्टर श्री पी नरहरि ने बैठक में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा ली जाने वाली हाईस्कूल एवं हायरसेकेण्ड्री परीक्षा के परिणामों में इस साल कम से कम 10 फीसदी का इजाफा होना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिये कि पिछले शिक्षण सत्र में जिन सरकारी स्कूलों का परीक्षा परिणाम ठीक नहीं रहा है वहाँ गुणवत्तायुक्त पढ़ाई के विशेष इंतजाम करें। इसके लिए जरूरत के मुताबिक अतिथि शिक्षक और जिला व खण्ड स्तर से भी शिक्षकों की वैकल्पिक व्यवस्था की जा सकती है।

यह भी निर्देश दिए
  1. बीएलओ की ड्यूटी कर रहे शिक्षकों को संबंधित संस्था में कक्षायें भी लेनी होंगी।
  2. साइकिल, गणवेश व किताब वितरण के संबंध में सभी बीआरसी को 31 अक्टूबर तक प्रमाणीकरण देने होंगे।

    बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी श्री मोहर सिंह सिकरवार, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सुधांशु वर्मा, जिला शिक्षा केन्द्र के परियोजना समन्वयक श्री संजीव शर्मा तथा जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी व खण्ड स्त्रोत समन्वयकों सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

उपभोक्ताओं को घरेलू गैस मिलने में दिक्कत न हो , कलेक्टर ने गैस कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश

ग्वालियर | 19-अक्तूबर-2012   विभिन्न गैस कंपनियों के अधिकारियों की बैठक लेकर कलेक्टर श्री पी नरहरि ने साफ तौर पर ताकीद किया कि उपभोक्ताओं को घरेलू गैस मिलने में कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा पात्र उपभोक्ताओं को नवीन गैस कनेक्शन भी सुचारू रूप से दिए जाएँ।
    कलेक्टर  नरहरि ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हुई बैठक में गैस ऐजेन्सियों के अधिकारियों को यह भी निर्देय दिए कि घरेलू गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं की सूची सीडी में उपलब्ध कराएँ, ताकि इन उपभोक्ताओं के राशनकार्ड में गैस कनेक्शन दर्ज किया जा सके। उन्होंने कहा उचित मूल्य की दुकानों से गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं को मिट्टी का तेल न दिए जाने का प्रावधान है।
    बैठक में मौजूद एचपीसी एवं आईओसी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि नवीन गैस कनेक्शन देने पर वर्तमान में कोई रोक नहीं है। लेकिन शुरूआत में गैर अनुदान वाले गैस कनेक्शन ही उपभोक्ताओं को दिए जा रहे हैं। इन गैस कनेक्शन धारियों की जांच भी साथ-साथ में की जाएगी। जाँच में पात्र पाए जाने पर उनके कनेक्शन अनुदान वाले गैस कनेक्शन में तब्दील कर दिये जायेंगे। बैठक में यह भी जानकारी दी गई कि एक ही नाम व पते पर एक से अधिक कनेक्शन बंद करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
    कलेक्टर ने एचपीसी व आईओसी के अधिकारियों को अमरौल, करहिया व मोहनगढ़ के छात्रावासों के लिये रसोई गैस कनेक्शन देने की हिदायत भी दी। बैठक में जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योतिशाह नरवरिया, एचपीसी कंपनी के अधिकारी श्री पंकज कुमार एवं आईओसी के अधिकारी श्री रामकुमार करजकर तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

यह कीमत रहेगी सिलेण्डर की
  1. अनुदानयुक्त घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 कि.ग्रा.) - 469 रूपए।
  2. बिना अनुदान वाला घरेलू गैस सिलेण्डर (14.2 कि.ग्रा.) - 1048 रूपए।
  3. छात्रावास आदि संस्थाओं के लिये सिलेण्डर (14.2 कि.ग्रा.) की कीमत - 1229 रूपए।
  4. व्यवसायिक गैस सिलेण्डर - 1773 रूपए (19 कि.ग्रा.)।

जाँच अभियान तेज करने पर जोर
    कलेक्टर श्री पी नरहरि ने खाद्य एवं पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावटखोरी को रोकने के लिये चलाए जा रहे ''ऑपरेशन विशुद्ध'' को तेज करने पर भी विशेष जोर दिया। उन्होंने खाद्य विभाग एवं नापतौल विभाग के अमले को सभी गैस ऐजेन्सियों के हॉकर की तुलाई मशीनों सहित पेट्रोल पंपों, उचित मूल्य की दुकानों आदि के तुलाई यंत्रों की सघन जाँच करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जो मशीनें अप्रमाणित पाई जाएँ, उन्हें जब्त कर लें। उन्होंने निर्देश दिये कि उचित मूल्य की दुकानों से बीपीएल परिवारों के जो उपभोक्ता सितम्बर माह की शक्कर नहीं ले पाए हैं, उन्हें अक्टूबर माह के कोटे के साथ-साथ सितम्बर माह की शक्कर भी मुहैया कराई जाए। कलेक्टर ने जीपीएस सिस्टम नहीं लगाने वाली पिछोर लीड संस्था की सप्लाई बंद करने के निर्देश भी दिए हैं।

शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी एक ही स्थान पर मिलेगी , एकीकृत जिला सूचना प्रणाली लागू, जानकारी नहीं देने पर मान्यता रद्द

प्रदेश में सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में मौजूद शिक्षा से संबंधित छोटी से छोटी हर जानकारी अब एक ही स्थान पर मिल सकेगी। यह जानकारी जिला सूचना प्रणाली के जरिये एकत्रित की जाएगी। राज्य शिक्षा केन्द्र ने सभी जिलों को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। जानकारी नहीं देने वाले विद्यालयों की शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत मान्यता भी समाप्त की जा सकती है।
यह प्रक्रिया प्रदेश में जिलेवार शिक्षा सुविधा की उपलब्धताए छात्र संख्याए शाला भवनए शिक्षण कक्षए शिक्षकों का विस्तृत विवरणए वित्तीय जानकारी  शाला में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं जैसे- श्यामपट, पेयजल, खेल मैदान, शौचालय, रेम्प आदि की जानकारियाँ प्राप्त करने के लिये अपनाई गई है। यह सब प्रदेश में स्कूली शिक्षा के लोक-व्यापीकरण के लिये अत्यंत आवश्यक है। इस प्रक्रिया में निर्धारित प्रारूप में जानकारी प्रदान न करने वाले स्कूलों के विरुद्ध शिक्षा का अधिकार अधिनियम में मान्यता समाप्ति की कार्यवाही भी की जा सकती है।
डाइस के नाम से प्रचलित एकीकृत जिला सूचना प्रणाली के माध्यम से प्रदेश में संचालित कक्षा-एक से 12 तक की समस्त शालाओं की जानकारी 30 सितम्बर की स्थिति में एकत्रित की गई है। यह जानकारी समस्त शासकीय मान्यता प्राप्त निजी शासकीय सहायता प्राप्त एवं गैर-शासकीय सहायता प्राप्त शालाओं, मदरसा, संस्कृत शालाए नवोदय विद्यालयए सैनिक विद्यालय, केन्द्रीय विद्यालय (¼KVS), ICSE और CBSE के अंतर्गत संचालित शालाओं से एकत्रित की गई है। भरे हुए प्रपत्रों की एन्ट्री कम्प्यूटर में यूनीफाइड डाइस सॉफ्टवेयर के माध्यम से करने के पश्चात डाटा भारत शासन को भेजा जाएगा।
इस तरह प्राप्त जानकारियों के आधार पर ही राज्य और देश की शैक्षिक नीतियों तथा कार्यक्रमों का निर्धारण करने में सहायता प्राप्त होगी। इस संबंध में राज्य शिक्षा केन्द्र ने जिलों को उक्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी किए जायेंगे। जिला-स्तर पर प्रशिक्षणों और समस्त कार्यवाही के लिये राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक एवं सहायक जिला परियोजना समन्वयक के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान के जिला प्रोग्रामर्स को जवाबदार बनाया गया है।

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012

सहरिया अभिकरण की समीक्षा बैठक 19 अक्टूबर को आहुत

ग्वालियर | सहरिया विकास अभिकरण मद से हितग्राही मूलक योजना एवं अधोसंरचना मद से विशेष केन्द्रीय योजना तथा केन्द्र क्षेत्र योजना में प्रदाय राशि से कराये गये कार्यों की समीक्षा 19 अक्टूबर को होगी। इस समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे से कलेक्टर श्री पी नरहरि की अध्यक्षता में होगा।

शहर में कार्यक्रम आयोजन की अनुमति के लिये दस दिन पहले आवेदन करना होगा , बाड़े पर कार्यक्रम की अनुमति कलेक्टर एवं एस पी की समिति देगी

ग्वालियर | 17-अक्तूबर-2012    शहर के विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजन की अनुमति के लिये राजनैतिक दल, विभिन्न राजनैतिक संस्थायें एवं सामाजिक संस्थाओं को दस  दिवस पूर्व आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा। इस पर निर्णय के लिये कलेक्टर द्वारा समिति बनाई गई है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री पी नरहरि द्वारा आदेश जारी किया गया है।     
    इस संबंध में पारित आदेशों में जिला दण्डाधिकारी ने कहा है कि महाराज बाड़े पर किसी कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति के संबंध में कलेक्टर/ जिला मजिस्ट्रेट, पुलिस अधीक्षक तथा आयुक्त नगर निगम की समिति द्वारा निर्णय लिया जायेगा। महाराज बाड़े पर कार्यक्रम आयोजन की अनुमति हेतु आवेदन प्राप्त होने के आगामी कार्य दिवस में आवेदन पर उक्त समिति द्वारा अनुमति प्रदान करने या अमान्य करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा। आवेदक संस्था को भी इसी दिन आहुत किया जायेगा तथा निर्णय से अवगत कराया जायेगा।  
    अन्य स्थानों पर कार्यक्रम आयोजन की अनुमति के लिये आवेदन प्राप्त होने के अगले कार्य दिवस में अपर जिला मजिस्ट्रेट, संबंधित अपर पुलिस अधीक्षक तथा अपर आयुक्त नगर निगम द्वारा एक संयुक्त बैठक की जायेगी और इसी दिन आवेदक को भी बुलाया जायेगा। इस बैठक में ही अनुमति प्रदान करने या आवेदन अमान्य करने संबंधी निर्णय लिया जाकर आवेदक को सूचित किया जायेगा। कार्यक्रम हेतु चिन्हित स्थानों की सूची आयुक्त नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।

बेहट में खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला 8 नवम्बर को आयोजित होगा

ग्वालियर | 17-अक्तूबर-2012
 
    खण्ड स्तरीय अंत्योदय मेला मण्डी प्रांगण ग्राम पंचायत बेहट में 8 नवम्बर को होगा। पूर्व में यह मेला 19 अक्टूबर को होना था, जिसकी तिथि में अपरिहार्य कारणों से परिवर्तन किया गया है।
    कलेक्टर द्वारा समस्त विभागों को अंत्योदय मेला की सम्पूर्ण तैयारियों/ व्यवस्था एवं अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभांवित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। मेले का आयोजन 8 नवम्बर को सुबह 10 बजे से मण्डी प्रांगण में होगा।

18 वर्ष आयु के लोग मतदाता सूची में नाम जुडवायें , मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम जारी

भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रदेश की मतदाता सूची के लिये विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जारी किया गया है। इसके अनुसार जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं उस सूची का प्रकाशन एक अक्टूबर को प्रदेश के सभी 53194 मतदान केन्द्रों/ विहित स्थलों पर किया जा चुका है। इसमें जिन मतदाताओं के नाम शामिल नहीं हैं वे इसमें नाम शामिल कराने के लिये फॉर्म नं. 6 भरकर अपने निवास स्थल के क्षेत्र के बूथ लेबल अधिकारी को मतदान केन्द्र पर देकर अपना नाम जुड़वायें।
    प्रकाशित मतदाता सूची में जो नाम शामिल हैं उनके बारे में किसी को कोई आपत्ति हो तो वह आपत्ति भी संबंधित मतदान केन्द्र के बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) को प्रस्तुत की जा सकती है। मतदाता सूची में कोई प्रविष्टि जैसे नाम, उम्र इत्यादि त्रुटिपूर्ण हो तो वह भी वहाँ फॉर्म नं. 8 भरकर त्रुटि सुधरवाने की कार्यवाही हेतु बीएलओ को दे सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल उनमें से यदि किसी मतदाता ने अपना स्थान विधानसभा/ शहर/ जिला बदल लिया है तो ऐसे मतदाता भी पुराने स्थान से नाम हटाने के लिये फॉर्म नं. 7 तथा नवीन स्थान पर नाम जोड़ने के लिये फॉर्म नं. 6 भरकर निवास स्थान के मतदान केन्द्र बीएलओ पर देकर नाम जोड़ने/ हटाने की कार्यवाही कर सकते हैं।
    यह अभियान 31 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान मतदान केन्द्र के लिये नियुक्त बीएलओ अपने मतदान केन्द्र पर कार्यालयीन समय में उपस्थित रहकर फॉर्म प्राप्त करने की कार्यवाही करेंगे। प्रदेश के सभी पात्र नागकरिकों से जो एक जनवरी 2013 में 18 वर्ष के हो रहे हैं, उनसे अनुरोध किया गया है कि यदि उनका नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हैं तो मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिये फॉर्म भरकर तथा पासपोर्ट साईज के 2 फोटो तथा पता का निवास प्रमाण पत्र संलग्न करते हुए उपलब्ध करावें। फॉर्म देने पर संबंधित बूथ लेबल अधिकारी से पावती प्राप्त करने के साथ बीएलओ का नाम, मोबाइल नं. तथा मतदान केन्द्र के नाम की जानकारी अवश्य प्राप्त कर ली जाए ताकि आवेदन के ऊपर निर्णय की जानकारी प्राप्त करने में सुविधा हो।

गुरुवार, 9 अगस्त 2012

भाजपा की थुक्का फजीहत, शिवराज सिंह की चोंचलेबाजी ध्वस्त चम्बल में शर्मनाक हार के कगार पर बीजेपी, कांग्रेस में होगा भारी फेरबदल

भाजपा की थुक्का फजीहत, शिवराज सिंह की चोंचलेबाजी ध्वस्त चम्बल में शर्मनाक हार के कगार पर बीजेपी, कांग्रेस में होगा भारी फेरबदल
नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनंद''
मुरैना डायरी
नेताओं की पिटाई के आसार
चंबल में नेताओं की पिटाई की जाना या उन्हें अपमानित किया जाना वैसे तो कोई नई बात नहीं है । काफी समय पूर्व स्व. माधव राव सिंधिया को अम्बाह में बालों में व चेहरे पर धूल भरकर और फेंक कर, भाजपा नेता व पूर्व भाजपा सरकार के मंत्री मुंशीलाल के कपड़े फाड़ कर और रस्सी से बांध कर कुँयें में लटका कर उन्हीं के विधानसभा क्षेत्र में ही जनता द्वारा पिटाई की जा चुकी है , वहीं भाजपा के टिकिट पर अम्बाह विधानसभा चुनाव से लड़ चुके स्व. वृषभान वर्मा की भी पिटाई कर अंबाह में कपड़े फाड़ दिये गये थे , वैसे ही आसार अब नजर आ रहे हैं । जनता में भाजपा की शिवराज सरकार के प्रति जहॉं विकट व भयंकर आक्रोश व्याप्त है वहीं अपने जन प्रतिनिधियों से भी जनता संतुष्ट नहीं है । कोई शक नहीं किसी दिन किसी नेता या जनप्रतिनिधि की बुरी तरह पिटाई जनता कर दे । ऐसा नहीं है कि जन प्रतिनिधि इस आशंका से अनभिज्ञ हों, पर्याप्त जन खौफ के चलते जन प्रतिनिधियों की यह हालत है कि वे हरदम मुकम्मल संगीनों के सायें में संभावित पिटाई के चलते चला करते हैं ।
रामदेव के बारे में कहना अप्रासंगिक नहीं होगा कि जनता के खौफ से बुरी तरह खौफजदा शिवराज सरकार ने चम्बल क्षेत्र से रामदेव की यात्रा निकलते वक्त संगीनों के जाल बिछा दिये थे तब जाकर बमुश्किल रामदेव चम्बल से गुजर पाये थे ।
शिवराज सरकार की फेलुअरिटी का सबसे बुरा असर भारतीय जनता पार्टी पर पड़ा है , शिवराज सरकार की नाकामियों और लचरपने के कारण केवल मध्यप्रदेश में ही भाजपा नुकसान उठाने जा रही हो ऐसा नहीं है, बल्कि हालिया यू.पी. चुनावों में और आसन्न गुजरात व अन्य राज्यों के चुनावों में भी भाजपा शिवराज सिंह के पापों का दण्ड भोगेगी ।
मूल वजह यह है कि म.प्र. में हो रही प्रत्येक घटना आजकल फेसबुक, टिवटर और इंटरनेट के कारण तुरंत देश व्यापी बन जाती है और गॉंव कस्बों तक पहुँच जाती है यहॉं उल्लेखनीय है कि चंबल के करीब 20 हजार स्थानीय लोग  अकेले फेसबुक पर ही मौजूद हैं ,जो कि त्वरित प्रतिक्रियावादी हैं ।  फेसबुक पर टिवटर पर या इंटरनेट पर जो भी चल रहा है उसमें शिवराज सिंह और भाजपा की भूमिका महज एक विदूषक या मसखरे जैसी हो कर रह गई है । शिवराज सिंह और भाजपा दोनों ही फेसबुक, टिवटर और इंटरनेट की दुनियॉं में मसखरे खलनायक मात्र बन कर रह गये हैं ।
भाजपा के मुरैना सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की जमीनी हालत बहुत ज्यादा खराब है  और जैसा कि सुनने में आ रहा है कि अबकी बार कांग्रेस भी मुरैना लोकसभा सीट से किसी तोमर राजपूत को ही मैदान में उतारेगी ऐसी दशा में भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री और मुरैना सांसद की जमानत जप्त हो जाना लाजमी है । यहॉं स्मरणीय है कि राजपूत बाहुल्य इस लोकसभा सीअ पर पिछले चुनावों में नरेन्द्र सिंह तोमर के विरूद्ध किसी भी राजपूत ने चुनाव नहीं लड़ा था और कांग्रेस ने राम निवास रावत को टिकिट देकर तथा बसपा ने ब्राह्मण प्रत्याशी बलवीर सिंह डण्डोतिया को टिकिट देकर मुरैना लोकसभा सीट सहज ही थाली में परोस कर भाजपा के नरेन्द्र सिंह तोमर को उपहार में दे दी थी । आज स्थति उलट हो गयी है , नरेन्द्र सिंह तोमर जहॉं चम्बल अंचल में एक दुष्ट खलनायक बन गये हैं वहीं कांग्रेस प्रत्याशी किसी तोमर के आने से सन 2014 के लोकसभा चुनावों में या तो नरेन्द्र सिंह तोमर को मुरैना से भागना पड़ेगा या जमानत जप्त करानी होगी । स्मरणीय व उल्लेखनीय है कि नरेन्द्र सिंह तोमर ग्वालियर से संभावित हार के चलते भाग कर मुरैना आये थे और मुरैना में कांग्रेस से या अन्य किसी पार्टी से मुकाबला नहीं मिलने के कारण भाग्यवश मुरैना सांसद बन बैठे थे लेकिन कांग्रेस की गर्मजोश सक्रियता और जनता का उनके खिलाफ रोष व आक्रोश के कारण सन 2014 में मुरैना लोकसभा के परिणाम लगभग साफ साफ तय हैं कि भाजपा के खिलाफ जायेंगें । सन 2013 के मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में भी चम्बल में भाजपा को सीट मिलना लगभग नामुमकिन है जबकि एक समय में चम्बल भाजपा का आधारभूत व ठोस गढ़ थी जिसकी विरासत को भाजपा नेताओं लुच्चेपन व छिछोरी हरकतों ने तबाह कर इस मुकाम पर पहुँचा दिया कि अब आने वाले वक्त में चंबल में भाजपा के नाम लेवा और पानी देवा बड़ी मुश्किल से मिलेंगें ।
कांग्रेस में तगड़े फेरबदल होंगें
चम्बल में अक्टूबर या नवंबर में कांग्रेस के पइदाधिकारियों में बहुत बड़े फेरबदल होंगें , विश्वसनीय सूत्रों से प्राइज़ जानकारी के अनुसार म.प्र. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल की ग्वालियर चम्बल यात्रा सितम्बर के महीने में प्रस्तावित है , चर्चाओं के मुताबिक यह यात्रा दतिया पीताम्बरा पीठ से अगस्त के आखरी हफ्ते में शुरू होगी और सितम्बर के महीने में चम्बल से गुजरेगी जिसमें हर जिले में  8 या 10 से 12 या 13 दिन यात्रा भ्रमण करेगी इसके साथ ही दो या तीन दिन का रात्रि कालीन विश्राम भी  नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल हर जिले में करेंगें जिसमें छोटी तहसील या कस्बे में भी रात्रि विश्राम शामिल है । इसी यात्रा के इरम्यान कुछ युवा व प्रभावशाली लोग कांग्रेस में जुड़ेंगें और उसके बाद कांग्रेस में सक्रिय व सशक्त सक्षम प्रभावी लोगों को कांग्रेस पदाधिकारियों में स्थान व तरजीह दी जायेगी । उल्लेखनीय है कि चम्बल में वर्तमान कांग्रेस पदाधिकारियों के क्रियाकलापों व क्रियाशीलता से कांग्रेस आलाकमान संतुष्ट नहीं हैं वहीं कांग्रेस पदाधिकारियों के भाजपा से सांठगांठ एवं बिके होने के आरोप मुखर होकर दिल्ली तक पहुँच चुके हैं ।
हाल ही में भोपाल में घटित रश्मि पंवार एवं भिण्ड विधायक राकेश चतुर्वेदी व कल्पना पारूलेकर कांड व एपिसोड को लेकर भी कांग्रेस आलाकमान व राहुल गांधी टीम में भारी नाराजगी है । आने वाले वक्त इन कांडों व एपिसोड के हानि लाभ का प्रभाव भी कांग्रेस में होने वाले आगामी फेर बदल पर व्यापक रूप से पड़ेगा । रश्मि पंवार को पुरूस्कृत करने व राकेश चौधरी व कल्पना पारूलेकर का नुकसान उठाना लगभग तय है । 
अगले अंक में जारी .....

बुधवार, 8 अगस्त 2012

Non breaking Power cut at Morena since last two days continued. BJP & Shivraj both are now means of enjoy on Facebook.

बिजली कटौती को लेकर बीजेपी और शिवराज की फेसबुक पर उडी जमकर खिल्ली
मुरैना 8 अगस्त 2012, इससे पूर्व यह समाचार 30 जुलाई 2012, 21 फरवरी 2011, 18 अक्टूबर, 15 अक्टूबर, 14 अक्टूबर, 1 अक्टूबर 23 सितम्बर , 20 सितम्बर एवं 8 एवं 6 सितम्बर (को प्रकाशित ) , 18 अगस्त से पॉवर शट डाउन से लगातार पल पल अंधकार में डूबा चम्बल संभाग का संभागीय मुख्यालय शहर मुरैना में 18 अगस्त 2010 सुबह 6 बजे से गुल बिजली आज 2 साल बाद भी बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू नहीं हो सकी है । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त तक समूचे शहर में कल रात 2 बजे से लगातार पावर शट डाउन चल रहा है । बिजलीघर शिकायत का तथा अधिकारीयों के फोन इस दरम्यान बंद थे । जे.ई.सिद्दिकी का कहना था कि उसके यहाँ शिकायत दर्ज कराने की कोई व्यवस्था नहीं है तथा शिकायतें सुनना या उन्हें हल करना उसकी ड्यूटी में नहीं आता वह भोपाल मँत्रालय में पैसे देकर आता है आखिर कहीं से तो निकालेगा यह पैसे (यह वार्ता 6 सितम्बर 2010 को रात साढे बारह बजे के बाद की गयी ) । इसके अलावा सिद्दिकी का कहना था कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड सकता वह सीधे मंत्री को पैसा देकर आता है ।

शुक्रवार, 6 जुलाई 2012

भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस,जनहित याचिका आयेगी , शवयात्रा निकलेंगीं और फुकेंगें सरकार के पुतले

भारी बिजली कटौती के वावजूद जनता से जवरन बसूले गये धन की वापसी करायेगी युवा कांग्रेस
जनहित याचिका आयेगी , शवयात्रा निकलेंगीं और फुकेंगें सरकार के पुतले  
मुरैना ! दिनांक 6 जुलाई 2012। युवा कांग्रेस के लोकसभा अध्यक्ष दीपक शर्मा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है। कि मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा दिसंम्बर 2003 से लेकर अब तक की गयी अनाप-शनाप बिजली कटौती के बाबजूद जनता के गाढें खून पसीने की कमाई का धन पूरे महीने का सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर पूर्व की तरह बसूले किये जाने पर आपत्ति जताते हुये युवा कांग्रेस ने मध्यप्रदेश शासन,मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी एंव जिला प्रशासन से मॉग की है कि बिना बिजली दिये सम्पूर्ण मास की बिल बसूली अवैध व आपत्ति जनक होने के कारण बसूली गयी यह राशि जनता को वापस की जाये।         उल्लेखनीय है कि दिसंम्बर 2003 से लेकर सम्पूर्ण मुरैना जिले में औसत बिल बसूली के नाम पर पूरे माह सतत् विद्युत सप्लाई का बिल देकर जनता से बिल बसूला जाता जा रहा है जो कि चौबीस घण्टे सतत् सप्लाई का बिल होता है लेकिन पूर्व में मध्यप्रदेश राज्य विद्युत मंण्डल एंव वर्तमान में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंम्पनी में बिजली कटौती के पूर्व जिस प्रकार पूरे मास का बिल दिया जाता था उसी प्रकार बिल देना तो जारी रखा लेकिन बिजली कटौती जारी रखी और कटौती के कारण उपभोक्ताओं को हुई प्रदाय हानि को बिलो में नही धटाया गया जबकि जितनी बिजली काटी गयी थी उसके अनुपात में उतनी राशि बिलो में घटाई जानी थी।     युवा कांग्रेस ने इसी डिफरेंस राशि को मुरैना-श्योपुर जिले के उपभोक्ताओ को वापस दिलाने के लिये अभियानात्मक आंन्दोलन छेड़ा है।                        इसके अतिरिक्त मुरैना-श्योपुर संसदीय क्षेत्र में राजीव गॉधी विद्युतीकरण योजना के तहत हुये कार्यो,सबधिंत मान दण्डो,परियोजना में हुऐ करोड़ो के घोटालो,परियोजना कार्य में संलग्न कंम्पनीयो  की भी भूमिका सदिग्ध व माप दण्ड व गुणवत्ता बिहीन कार्यों एंव पूरी परियोजना में चहुँ ओर घपला एंव घोटाला होने पर भी युवक कांग्रेस ने रोष जताया है।   अभियान के पहले चरण में सूचना के अधिकार के तहत युवा कांग्रेस ने मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी से आठ बिन्दूओ के तहत विभिन्न जानकारीयॉ मॉगी है, इन जानकारीयों के प्राप्त होने या न होने के आधार पर आन्दोलन की आगे की रणनीति तय की जायेगी।                                             अभियान के दूसरे चरण में युवा कांग्रेस इन्ही समस्याओं को लेकर सम्पूर्ण संसदीय क्षेत्र में मैदानी विरोध प्रदर्शन करेगी जिसमें विध्दृत व्यवस्था की शवयात्रा निकालने सहित, प्रत्येक तहसील पर शिवराज सरकार के पुतले फूंके जायेंगें  जनहित याचिका लायी जायेगी और माननीय न्यायालय से बिजली कटौती के दरम्यान वसूले गये जनता के धन की वापसी कराये जाने का अनुरोध किया जायेगा ! युवा कांग्रेस द्वारा आकलित खपत के नाम पर दिये जा रहे मनमाने जबरन बिलों पर भी सख्त रोष व्यक्त किया है !