शुक्रवार, 24 अगस्त 2007

सौभाग्यवती योजना के तहत् 26 कन्याओं के विवाह हेतु एक लाख 30 हजार रूपये स्वीकृत

सौभाग्यवती योजना के तहत् 26 कन्याओं के विवाह हेतु एक लाख 30 हजार रूपये स्वीकृत

भिण्ड 17 अगस्त 2007

      अनुसूचित जाति वर्ग की कन्याओं के विवाह हेतु राज्य शासन द्वारा प्रारंभ की गई ''सौभाग्यवती योजना'' के तहत् 26 कन्याओं के अभिभावकों को एक लाख 30 हजार की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। प्रत्येक कन्या के विवाह हेतु पॉच हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।

       जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग सेश्रीमती मोहनी श्रीवास्तव से प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्व श्री रामलखन पुत्र रघुनाथ जाटव सगरा भिण्ड, श्री जानकी प्रसाद पुत्र श्री लोकमन कोरी कीरतपुरा भिण्ड, श्री दीनदयाल पुत्र श्री सुखराम जाटव हीरापुरा मेहगांव, श्री अभिलाख पुत्र श्री सुमेर जाटव सराय का पुरा फूफ, श्री मीकाराम पुत्र श्री काशीराम मेहतर गुतौर मेहगांव, श्री रामेश्वर दयाल पुत्र श्री पातीराम कोरी बीटीआई रोड भिण्ड, श्री आशाराम पुत्र श्री केशरी प्रसाद जाटव तोर का पुरा अटेर, श्री जसवन्त सिंह पुत्र श्रीराम जाटव हडियापुरा गोहद, श्री विनोद कुमार पुत्र श्री उमराई जाटव रौनी लहार, श्री विशुनलाल पुत्र श्री मातादीन जाटव नयापुरा,जामना रोड भिण्ड, श्री रतीराम पुत्र श्री बलमान कोरी परधेना मेहगांव, श्री रतनलाल पुत्र भोले मेहतर भदाकुर फूफ, श्री महेश कुमार पुत्र श्री किशुन लाल जाटव अन्नायच गोहद, श्री प्रीतम सिंह पुत्र श्री गंगाराम धानुक विरखडी गोहद, श्री मंशाराम पुत्र श्री हरिविलास कोरी सुहांस गोहद, श्री रामदीन पुत्र श्री जोधाराम धानुक अहरौली काली अटेर, श्री हरदेव सिंह पुत्र श्री छोटेलाल जाटव पडौलिया का पुरा गोहद, श्री मोहरसिंह पुत्र श्री लक्ष्मनसिंह जाटव चन्द्रपुरा मेहगांव, श्री केदार सिंह पुत्र श्री रामभरोसे धानुक चन्द्रपुरा मेहगांव, श्री अमर सिंह पुत्र श्री भोलाराम जाटव इमिलिया मेहगांव, श्री निरोत्तम पुत्र श्री लेखरामजाटव गोअर खुर्द अटेर, श्री हरिविलास पुत्र श्री रतीराम जाटव करवास गोहद, श्री बाबूराम पुत्र श्री रामगोपाल जाटव मनोहर का पुरा गोहद, श्री रघुनाथ सिंह पुत्र श्री खुन्नीलाल जाटव स्यावली पावई को उनकी विटिया की शादी हेतु पॉच-पॉच हजार रूपये की नगद आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: