शुक्रवार, 24 अगस्त 2007

मार्कशीट का सत्यापन बोर्ड से कराया जावेगा-कलेक्टर

डी.एड प्रवेश प्रक्रिया

मार्कशीट का सत्यापन बोर्ड से कराया जावेगा-कलेक्टर

जिले में डी.एङ फार्म की कमी नही 800 ओर फार्म आये

भिण्ड 17 अगस्त 2007

      कलेक्टर श्री सुहेल अली ने कहा कि फर्जी मार्कशीट के आधार पर डी.एड की परीक्षा में प्रवेश का प्रयास करने वालों के विरूद्व आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावेगा। उन्होंने बताया कि जिले में डी.एड के फार्म की कोई कमी नहीं है डाइट में 800 फार्म ओर आ चुके है। जिनका वितरण किया जा रहा है।

       प्राचार्य डाइट श्री सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में डी.एङ के फार्म पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है जिले को 16 अगस्त को 800 नये फार्म और प्राप्त हुए है जिनका वितरण प्रारंभ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी डाइट के अतिरिक्त किसी संख्या या व्यक्ति से ब्लेक में फार्म क्रय न करे, ऐसे फार्म निरस्त कर दिया जावेगे। इसीप्रकार डी.एङ में प्रवेश मैरिट के आधार पर किया जावेगा। उन्होंने बताया कि फार्म के साथ संलग्न मार्कशीट माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल से कराये जाने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गये है जो आवेदक फर्जी मार्कशीट के आधार पर प्रवेश लेने का प्रयास करता पाया गया। उनके विरूद्व पुलिस में अपराधिक प्रकरण दर्ज कराया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: