शुक्रवार, 24 अगस्त 2007

शिक्षित ग्रामों के पंच, सरपंच व शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित किये जावेगे

शिक्षित ग्रामों के पंच, सरपंच व शिक्षक राज्य स्तर पर सम्मानित किये जावेगे

भिण्ड 21 अगस्त 2007

       पॉच से 14 वर्ष तक के शत प्रतिशत बच्चोें को शाला में प्रवेश दिलाने वाले ग्राम के पंच, सरपंच व शिक्षकों को सम्मानित किया जावेगा। यह सम्मान राज्य शासन द्वारा सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम योजना 2007 के तहत प्रदान किया जावेगा। 

      कलेक्टर श्री सुहेल अली से प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चो, अभिभावकों के साथ स्थानीय पंच, सरपच व शिक्षकों में स्कूल चलों अभियान के प्रति जाग्रति विकसित करने के उद्देय से मुख्यमंत्री की पहल पर सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम 2007 योजना लागू की गई है। जिसके तहत ऐसा ग्राम जिसमें 5 से 14 आयु वर्ग के शत प्रतिशत बच्चों को विद्यालय में अध्ययनरत हो, समस्त बच्चों की शाला में कम से कम 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हो, समस्त बच्चें परीक्षा में सम्मिलित हो, कक्षा 5 वीं तथा 8 वीं की वार्षिक परीक्षा में 80 प्रतिशत प्रतिभागीर् उत्तीण होगे, ऐसे ग्राम को शिक्षित ग्राम घोषित किया जावेगा। इन ग्रामों के उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालें छात्रों को पुरस्कार दिया जावेगा। इन ग्रामों के बच्चों को शासकीय खर्च पर भ्रमण कराया जावेगा तथा सम्पूर्ण शिक्षित ग्राम कें पालक शिक्षक संघ के पदाधिकारी, गांव के पंच, सरपंच एवं शिक्षकों राज्य स्तर पर सम्मानित किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: