मंगलवार, 7 अगस्त 2007

मुख्‍यमंत्री ने ग्वालियर के नये कलेक्ट्रेट भवन की आधारशिला रखी

श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर के नये कलेक्ट्रेट भवन की आधारशिला रखी

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर में 10 करोड़ रूपये की लागत से बनने जा रहे नवीन कलेक्ट्रेट भवन की आधार शिला रखी। उच्च न्यायालय के समीप ग्राम ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर बनाये जा रहे बहुप्रतीक्षित कलेक्ट्रेट भवन के शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, स्कूल शिक्षा मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, साडा के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह एवं श्री कमलापत आर्य, ग्वालियर-चंबल संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह, भू अभिलेख आयुक्त श्री शैलेन्द्र सिंह, पुलिस महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री डी एस सेंगर, कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव तथा अन्य जनप्रतिनिधि व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

नवीन कलेक्ट्रेट भवन के लिये उच्च न्यायालय भवन के समीप स्थित ग्राम ओहदपुर व महलगांव में लगभग पौने दस हेक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है। नवीन भवन के लिये शासन द्वारा एक मुश्त 10 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई है। इस भवन में कलेक्टर कार्यालय समेत 35 विभागों#शाखाओं के कार्यालय संचालित हो सकेंगे। लगभग साढ़े 13 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण किया जायेगा, जिसमें कुल 144 कक्ष बनाये जायेंगें। यहां करीबन साढ़े ग्यारह सौ अधिकारी कर्मचारी शासकीय काम-काज को अंजाम देंगें।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल ग्वालियर पहुंचने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, स्कूल शिक्षा मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र, राजस्व राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया तथा सांसद श्री रामलखन सिंह ने स्वागत किया।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर एक दर्जन से अधिक प्रतिनिधि मण्डलों के सदस्यों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं को सुना व यथासंभव निराकरण का भी आश्वासन दिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: