सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

ग्वालियर जिले के 8,30,459 मतदाताओं को तीन विधायक चुनने का अधिकार

 ग्वालियर | 18-अक्तूबर-2020

      ग्वालियर जिले के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व एवं डबरा (अजा) के 8 लाख 30 हजार 459 मतदाताओं को तीन विधायक चुनने का अधिकार है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार तीनों विधानसभा क्षेत्रों के कुल मतदाताओं में 4 लाख 44 हजार 128 पुरूष मतदाता एवं 3 लाख 86 हजार 297 महिला मतदाता शामिल हैं। इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में थर्ड जेण्डर मतदाताओं की कुल संख्या 34 है।
ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक तो डबरा में सबसे कम मतदाता
    जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व में सबसे अधिक अर्थात 3 लाख 13 हजार 210 मतदाता हैं। सबसे कम मतदाता जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा अजा. में हैं। यहाँ के कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 28 हजार 178 है।
पुरूष एवं महिला मतदाताओं का अनुपात
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर में पुरूष व महिला मतदाताओं का अनुपात 863.67 है। अर्थात एक हजार पुरूष मतदाताओं के पीछे लगभग 864 महिला मतदाता हैं। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व में पुरूष व महिला मतदाताओं का अनुपात 864.39 है। इस प्रकार इस विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरूष मतदाताओं के अनुपात में लगभग 864 महिला मतदाता हैं। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) में पुलिस व महिला मतदाताओं का अनुपात 885.12 है। डबरा विधानसभा क्षेत्र में एक हजार पुरूष मतदाताओं के पीछे लगभग 885 महिलायें हैं।
मतदाताओं का विधानसभा क्षेत्रवार ब्यौरा
·    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर - कुल मतदाता 2,89,071 (पुरूष – 1,55,100 व महिला – 1,33,955 एवं अन्य - 16)  
·    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व - कुल मतदाता 3,13,210 (पुरूष - 1,67,989 व महिला – 1,45,208 एवं अन्य - 13)
·    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) - कुल मतदाता 2,28,178 (पुरूष - 1,21,039 व महिला – 1,07,134 एवं अन्य - 5)

कोई टिप्पणी नहीं: