सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

हिन्दू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की बैठक सम्पन्न

 

दतिया। वीरांगना वाहिनी का मुख्य उद्धेश्य महिलाओं एवं  मातृशक्ति के अंदर आंतरिक सुरक्षा की भावना जाग्रत पैदा करना है। लव जिहाद की समस्या दिन पे दिन बढ़ती जा रही है। इसको रोकने के लिए महिलाओं में जागरूकता बहुत जरूरी है। जिससे वह किसी भी विधर्मियों के छलावे में ना आएं। यह बात हिन्दु जागरण मंच के प्रांत उपाध्यक्ष एवं जिला मुरैना विभाग प्रभारी केशव अवस्थी ने रविवार को बुंदेला कॉलोनी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित हिन्दू जागरण मंच वीरांगना वाहिनी की बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए कही। बैठक की अध्यक्षता वीरांगना वाहिनी की जिला संयोजिका पूजा शर्मा द्वारा की गई एवं विशिष्ट अथिति के रूप में संगठन के विभाग प्रमुख एवं दतिया जिला प्रभारी संजय दीक्षित, जिलाध्यक्ष रवि शर्मा एवं नगर संयोजिका रेखा सेन उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का प्रारंभ सर्वप्रथम अथितियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में विभाग प्रमुख संजय दीक्षित ने बेटी बचाओ एवं बेटी पढ़ाओ पर जोर दिया। कार्यक्रम के दौरान नए सदस्यों के दायित्वों की घोषणा हुई जिसमें अंजली शर्मा को जिला मीडिया प्रभारी, आरती श्रीवास्तव को नगर महामंत्री, उर्मिला राजा बुंदेला को नगर उपाध्यक्ष, क्रांति गौतम को नगर मंत्री एवं प्रशांत सेन को जिला मीडिया सहप्रभारी बनाया गया। सभी नवीन पदाधिकारियों का अथितियों द्वारा माल्यर्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का आभार जिला मीडिया प्रभारी अंकित समाधिया द्वारा किया गया। इस दौरान नीतू सेन, बेबी सेन, वंदना अहिरवार, नीलम पाल, आरती अहिरवार, सीमा, माया सेन आदि मौजूद रहीं

कोई टिप्पणी नहीं: