शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

सभी कार्यालय प्रमुख उनके यहां लंबित वेतन निर्धारण प्रकरण शीघ्र पेंशन कार्यालय को भेजे

 दतिया जिले के सभी कार्यालयों में लंबित वेतन निर्धारण प्रकरण अतिशीघ्र जिला पेंशन अधिकारी कार्यालय दतिया को भेजे जाये। जिससे शासन की मंशानुसार वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच एवं अनुमोदन कार्य कर शतप्रतिशत निराकरण किया जा सके।
    जिला पेंशन अधिकारी श्री श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यपदेश वेतन पुनरीक्षण नियम 2017 के अंतर्गत वेतन नियमन के तहत् सभी विभागों में लंबित वेतन निर्धारण के प्रकरण शत प्रतिशत पूर्ण किए जाने है। जिसकी प्रति सप्ताह कलेक्टर द्वारा समीक्षा की जा रही है। पेंशन अधिकारी ने सभी कार्यालय प्रमुखों को भेजे गए पत्र में उल्लेख किया है कि शासन की मंशानुसार वेतन निर्धारण प्रकरणों की जांच अनुमोदन कार्य का निरारण शतप्रतिशत किया जाना है। 31 दिसम्बर 2020 के पश्चात् कोई प्रकरण वेतन निर्धारण रहने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी रहेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं: