मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को बताईं चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब रखने की बारीकियाँ

 

    विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को चुनावी खर्चे का हिसाब-किताब रखने (निर्वाचन व्यय लेखा संधारण) की प्रक्रिया विस्तारपूर्वक समझाई गई। सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में निर्वाचन व्यय प्रेक्षक श्री संजय कुमार एवं श्री सुबिर सांपुई की मौजूदगी में अभ्यर्थियों एवं उनके प्रतिनिधियों को यह प्रशिक्षण दिया गया।
    प्रशिक्षण में खासतौर पर दैनिक लेखा संधारण, छायाप्रेक्षण रजिस्टर एवं अंतिम लेखा प्रस्तुत करने से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश बताए गए। प्रभारी व्यय निगरानी समिति श्री अश्विनी रावत नोडल अधिकारी व्यय लेखा श्री योगेन्द्र कुमार सक्सेना, डीबीए श्री विक्रम कामले एवं सभी सहायक व्यय प्रेक्षक एवं लेखा दल के सदस्यों ने चुनावी खर्च प्रस्तुत करने की बारीकियाँ विस्तार से समझाईं।

कोई टिप्पणी नहीं: