जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 12 हितग्राहियों को 2 लाख 88 हजार रूपये का अनुदान वितरित
शिविर में 33 आवेदन पत्रों का निराकरण
भिण्ड 31 अगस्त 2007
जिले वासियों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु आयोजित दो दिवसीय शिविर में 33 आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया, शिविर को विभिन्न विभागों से सम्बन्धित 58 आवेदन पत्र प्राप्त किये गये थे। अनुसूचित जाति वर्ग के कृषकों को नलकूप खनन हेतु अनुदान योजना अन्तर्गत 12 हितग्राहियों को 2 लाख 88 हजार रूपये की राशि जिला स्तरीय दीनदयाल अंत्योदय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अवधेश सिंह कुशवाह द्वारा वितरित किये गये। शिविर में आवेदन पत्रों को निराकरण कलेक्टर श्री सुहेल अली की उपस्थित में किया गया। शिविर में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सोनाली वायंगणकर, डी.एफ.ओं श्री काली दूरई, सयुक्त कलेक्टर श्री बी.बी.खरे, एस.डी.एम.श्री अशोक कम्ठान सहित जिलाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री अली ने कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रत्येक माह दो दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों से शिविर का अधिकाधिक लाभ उठावें। उन्होंने अधिकारियों को समस्याओं में त्वरित निराकरण करने तथा निराकरण की सूचना सम्बन्धित को डाक द्वारा प्रदान करने के निर्देश दिए।
शिविर में पी.एच.ई. के 3 जिला पंचायत 6, डीपीसी 4, स्वास्थय विभाग 2,जिला शिक्षा अधिकारी 2, पुलिस विभाग 3, तहसील कार्यालय 3, पशु चिकित्सा, एक खाद्य विभाग, नगर पालिका 3, पंचायत एवं समाज सेवा 2, विद्युत मंडल 9, भू-अभिलेख 5, कलेक्ट्रेट 13 तथा कृषि विभाग के एक आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था। शिविर में राजाराम पुत्र उदयराम जाटव उदनखेडा अटेर, आशाराम पुत्र अर्जुन जाटव सिलौली मेहगांव, विजय सिंह पुत्र कामता प्रसाद जाटव हरसिंहपुरा मेहगांव, हरिपाल पुत्र रामकिशुन सखवार गोरमी मेहगांव, अंगूर पुत्र रामधुन जाटव सुकाण्ड मेहगांव, होतम सिंह पुत्र बडेलाल जाटव पटकुइयापुरा गोहद, श्रीमती सावित्री पत्नी छविराम जाअव बघराई गोहद, रामदास पुत्र फोदल जाटव रमपुरा रतवा गोहद, रामसहाय पुत्र जाहर सिंह जाटव पटकुईयापुरा गोहद, जनवेद पुत्र भवानी जाटव एण्डोरी गोहद, हेमसिंह पुत्र बालाराम जाटव छरेंटा करवास गोहद, रामावतार पुत्र घमण्डी जाटव टेटोन गोहद को चेक प्रदान किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें