मंगलवार, 4 सितंबर 2007

ग्रामीण विकास गतिविधियों की समीक्षा हेतु बैठके 9 सितम्बर से

ग्रामीण विकास गतिविधियों की समीक्षा हेतु बैठके 9 सितम्बर से

भिण्ड 3 सितम्बर 2007

       ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा जिला और जनपद पंचायत स्तर पर की जावेगी। गत बैठक 7 सितम्बर से 19 सितम्बर 07 तक आयोजित की जावेगी।

      जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सोनाली वायंगणकर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीण विकास विभाग  की संचालित विभिन्न योजनाओं एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा हेतु खण्ड स्तर पर सरपंच / सचिव ग्राम पंचायत की समीक्षा बैठक भिण्ड 7 सितम्बर 07 को जिला पंचायत कार्यालय का सभागार, अटैर 10 सितबर07 को जिला पंचायत कार्यालय का सभागार, मेहगांव 12 सितम्बर 07 को जनपद पंचायत कार्यालय मेहगांव, गोहद 14 सितम्बर 07 को जनपद पंचायत कार्यालय गोहद, रौन 17 सितम्बर 07 को जनपद पंचायत कार्यालय रौन, लहार 19 सितम्बर 07 को जनपद पंचायत कार्यालय लहार में आयोजित की जावेगी।

       इस बैठक में सरपंच/ सचिव ग्राम पंचायत, संबंधित अनुविभागीय अधिकारी ग्रा.या.सेवा उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग से संबंधित सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहेंगें। बैठक में वित्तीय वर्ष 2006-07, 07-08 में प्रदाय राशियों एवं उनके व्यय निर्माण कार्यो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा आवास, किचिनशेड, समग्र स्वच्छता अभियान के तहत निर्माण कराये गये शौचालयों की जानकारी, एस.जी.आर.वाय. मूलभूत, 12 वॉ वित्त एवं ग्राम पंचायतों में संचालित स्वसहायता समूहों के संबंध में संपूण्र जानकारी एवं ग्राम पंचायत का अभिलेख केश बुक आदि लेकर उपस्थित रहेगें।

       श्रीमती वायंगणकर ने निर्देश दिए है कि समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों के सरपंच/ सचिव को अपने स्तर से सूचना जारी करेंगे एवं यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी बैठक में उपस्थित रहें तथा यह सुनिश्चित करें कि संलग्न प्रारूप जानकारी एक दिवस पूर्व इस कार्यालय को उपलब्ध कराये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: