रविवार, 2 सितंबर 2007

जिलेवासी दो दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ उठावें-कलेक्टर श्री अली

जिलेवासी दो दिवसीय जनसमस्या निवारण शिविर का लाभ उठावें-कलेक्टर श्री अली

भिण्ड 30 अगस्त 2007

       जिलेवासियों की विभिन्न समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक माह जिला स्तर पर लगाये जा रहे दो दिवसीय शिविरों का अधिकाधिक लाभ उठावे। यह बात आज कलेक्टर श्री सुहेल अली ने कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित दो दिवसीय शिविर के निरीक्षण के दौरान कही। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री बी.बी.खरें,डिप्टी कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता एवं अनिल चॉदिल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       कलेक्टर श्री अली ने कहा कि राज्य शासन की मंशानुसार जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक माह जिला स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे है। इसी कडी में अगस्त माह का शिविर 30 और 31 अगस्त 07 में आयोजित किया जा रहा है। श्री अली ने कहा कि इन शिविरों में प्रथम दिवस मॉग और शिकायत से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त किये जाते है तथा शिविर के अंतिम दिन संकलित आवेदन पत्रों का निराकरण किया जाता है।कलेक्टर श्री अली ने शिविर के निराकण के दौरान सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रतिदिन संकलित होने वाले आवेदन पत्रों कों पंजीबद्व किया जावे तथा आवेदन पत्र का निराकरण के उपरांत सूचना सम्बन्धित को आवश्यक रूप से प्रदान की जावे। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर श्री खरे को शिविर की प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।

       शिविर में आवेदकों के समक्ष आवेदन पत्रों का निराकरण 31 अगस्त को अपरान्ह 3 बजे से किया जावेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: