शनिवार, 11 अगस्त 2007

जिले 346 नये आगनबाडी केन्द्र खोले जावेगे

जिले 346 नये आगनबाडी केन्द्र खोले जावेगे

भिण्ड 9 अगस्त 2007

       जिले में 326 नये आंगनवाडी केन्द्र खोले जावेगे इन केन्द्रों में आंगनवाडी कार्र्यकत्ता व सहायका की नियुक्ति की जावेगी।

       जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला महिला एवं बाल विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य शासन द्वारा शहरी और ग्रामीण क्षैत्रों में आंगनवाडी की कार्यप्रणाली को प्रभावी बनाने के लिए 346 नवीन केन्द्र खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें बाल विकास परियोजना गोहद के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के लिए 50, अनुसूचित जन जाति वर्ग के लिए 2 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 33 केन्द्र खोले जावेगे। भिण्ड ग्रामीण क्षैत्र में सामान्य वर्ग के लिए 25, अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 30 केन्द्र, मेहगांव में सामान्य वर्ग के 50, तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 18, अटेर बाल विकास परियोजना के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के लिए 40 अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 35, रौन विकास परियोजना अन्तर्गत सामान्य वर्ग के लिए 15 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 18, बाल विकास परियोजना लहार के अन्तर्गत सामान्य वर्ग के लिए 15 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 15 केन्द्र स्वीकृत किये गये है। इच्छुक उम्मीदवार 13 अगस्त 07 तक परियोजना कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: