मुख्यमंत्री ने तीन नई योजनाओं की शुरूआत की
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज ग्वालियर में संपन्न हुये ऋण वितरण समारोह में अनुसूचित जाति के आर्थिक उत्थान के लिये तीन नई योजनाओं का शुभारंभ किया। इन योजनाओं में बहन निवोदिता स्व-सहायता समूह विकास योजना, सामाजिक न्याय एवं वसूली प्रोत्साहन योजना तथा अन्त्योदय मार्केंटिंग प्रोत्साहन योजना शामिल है। बहन निवोदिता योजना के तहत इस वर्ग के 200 स्व-सहायता समूहों को प्रशिक्षित कर दो करोड़ रूपये के अनुदान सहित स्वरोजगार के लिये ऋण मुहैया कराया जायेगा।
सामाजिक न्याय एवं वसूली प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति के उन हितग्राहियों को सिल्वर व गोल्ड कार्ड प्रदान किये जायेंगे जो ऋण अदायगी में अग्रणी रहे हैं। अब इनकी अनुशंसा के आधार पर अन्य हितग्राहियों को ऋण प्रदान किये जायेंगे।
अन्त्योदय मार्केटिंग प्रोत्साहन योजना के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों द्वारा उत्पादित सामग्री के विपणन को प्रोत्साहित किया जायेगा।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर जानकारी दी कि प्रदेश सरकार डा. भीमराव अम्बेडकर के जन्म दिवस पर महू कस्बे में अम्बेडकर महाकुंभ आयोजित करेगी। इस कुंभ में आने वाले लोगों के आवास व भोजन की व्यवस्था सरकार करेगी।
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री तोमर ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की हितैषी है और अजा-अजजा के उत्थान में आगे बढ़कर काम कर रही है। इसी क्रम में आज ग्वालियर-चंबल संभाग के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं।
मुख्यमंत्री ने राज्य वित्त एवं विकास निगम द्वारा आयोजित इस ऋण वितरण समारोह में कुल 86 वाहन विभिन्न हितग्राहियों को प्रदान किये। इन वाहनों में 38 ट्रेक्टर, 21 जीप टेक्सी, 4 पिकअप वेन, 4 मारूति वेन, 15 ऑटो रिक्शा और 4 विक्रम वाहन वितरित किये गये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें