आज एवं कल जिले में फोटोग्राफी होगी
भिण्ड 10 अगस्त 2007
द्वितीय चरण में विधानसभा क्षेत्र भिण्ड के अंतर्गत दिनांक 11 एवं 12 अगस्त 2007 को बिहारी बाल मंदिर अटेर रोड , मप्र राज्य परिवहन वर्कशाप , पशुमाता महामारी भिण्ड , मा0वि0 पुरानी बस्ती , कार्यालय गल्ला मंडी , संदीपनी विद्या गुदे मास्टर की कोठी , एम.जेएस. कालेज का छात्रसंघ का कमरा , कोषण खास खेरियन कापुरा और बगिया , मढनई , बाघ , काछियाना , टूला , भदौरियन का पुरा , रामसहाय की ठार , पारासर का पुरा , मजरा रामबाग , नयाताल , खादीकापुरा , किशूपुरा मकान न 1 से न 145 तक , किशूपुरा मकान न 146 से न 260 तक , नखलौली , धीमर की मडैया , पुरा नखलौली , सूरजपुरा , जौरी कोतवाल मकान नं 1 से 130 तक जौरी कोतवाल मकान नं. 131 से 167 तक, जौरी कोतवालपुरा, छिडियापुरा, भगवंत पुरा, हेतपुरा, मधैयापुरा, विधानसभा क्षेत्र रौन के अन्तर्गत पचोखरा,रौन,मछण्ड,रेंवजा, लुहारपुरा,बडेरा मौ, विधानसभा क्षेत्र गोहद के अन्तर्गत जसरथपुरा, चांदोखर, गहेली, पिपहाडी, श्यामपुर, नेहरा,गोहद शामिल है।
विधानसभा क्षेत्र अटेर के अंतर्गत 13 अगस्त 07 को रैपुरा , मजरा खाद का पुरा , खिपौना मजरा यादव का पुरा , बघेलन का पुरा , प्रेम नगर , सालिमपुर , खेराहट , मतीपुरा , बिंडवा , रानी पुरा , खेरी , रतनपुरा , खिपौना , तालकापुरा , निरंजन का पुरा , रतनसिह का पुरा , मघेरा , पतीपुरा , हिम्मतपुरा , दिन्नपुरा , विधानसभा क्षेत्र रौन के अन्तर्गत ग्राम गांध, लुहारपुरा, गुरियांइची विधानसभा गोहद के अन्तर्गत ग्राम कनीपुरा, खनेता, मोतीसिंह का पुरा, छरेटा, रायतपुरा, गोहद शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें