बुधवार, 25 अप्रैल 2007

संभागीय कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने दिये उपयोगी सुझाव

संभागीय कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने दिये उपयोगी सुझाव

ग्वालियर व चम्बल संभाग के कमिश्नर डा. कोमल सिंह ने बैठक में सुझाव दिया कि किसानों को अपने खेतों से अधिकत्तम उत्पादन मिल सके इसके लिए ग्रीष्म ऋतु में पैदा होने वाली फसलों को भी बढ़ावा दिया जाय, जिससे किसान वर्ष में तीन फसलें प्राप्त कर अपनी आय बढ़ा सकें । उन्होंने उद्यानिकी विभाग की प्रत्येक नर्सरी के लिए एक्शन प्लान बनाने, खेत तालाब योजना को जन अभियान बनाने और वायोगैस संयंत्रों का अभियान बतौर सुधार व नये संयंत्रों का निर्माण कराने की बात भी कही ।

कमिश्नर ने दोनों संभागों के सभी जिलों की स्थिति पर प्रकाश डालते हुए कृषि एवं पशुपालन के संबंध में अनेक सुझाव दिये । उन्होंने बताया कि पूर्व में दुग्ध उत्पादकों की जितनी बकाया राशि थी, उसका भुगतान किया जा चुका है । क्षेत्र में दुग्ध उत्पादन और उसके संग्रहण के लिए नये मिल्क रूट विकसित किये जा रहे है । मत्स्य उत्पादकों के लिए विपणन की व्यवस्था और ग्रीष्म ऋतु में चारे के परिवहन पर प्रतिबंध लगाने का उन्होंने सुझाव दिया । कमिश्नर ने बताया कि पूरे ग्वालियर चम्बल संभाग में सूखे का असर है, ऐसी स्थिति में सभी कलेक्टर्स अपने जिले के हिसाब से स्थानीय कार्य योजनायें बनायें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: