बुधवार, 18 अप्रैल 2007

पांच लाख का इनामी डकैत रामबाबू गड़रिया मारा गया

पांच लाख का इनामी डकैत रामबाबू गड़रिया मारा गया

ग्वालियर 17 अप्रैल 2007

       पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री सरबजीत सिंह ने आज शिवपुरी में एक पत्रकार वार्ता में बताया गया कि दस्यु गिरोह टी-1 का मुखिया रामबाबू गडरिया पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है । उन्होंने बताया कि 17 अप्रैल को सुबह लगभग 10 बजे थाना भौंती के कनैरखौ एवं आमखो के जंगल के पास पुलिस को गैग की उपस्थित का अहसास होने पर पुलिस द्वारा गैग को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई , किन्तु डकैत गैग द्वारा पुलिस बल पर जानसे मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया गया । जिस पर पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किये गये । इस फायरिंग में टी-1 गैंग लीडर रामबाबू गडरिया को गोली लगी और वह घटना स्थल पर ही मारा गया । घटना स्थल से दो रायफलें बरामद हुईं हैं। रामबाबू गडरिया पर म.प्र. शासन द्वारा पांच लाख रूपये का इनाम घोषित था । आई.जी. ने बताया कि रामबाबू गड़रिया की मृत्यु के पश्चात अब टी-1 गैंग का सफाया हो गया है । उन्होंने बताया कि डकैत रामबाबू  के ऊपर 128 केस थे । ध्यान रहे कि दयाराम गडरिया के मरने के बाद वीरा धोबी को गिरफ्तार किया गया तथा प्रताप गडरिया को मार्च 2007 में मार गिराया था । डकैत रामबाबू गडरिया को मारने पर शिवपुरी पुलिस की प्रशंसा आई.जी. ने की है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: