बुधवार, 18 अप्रैल 2007

आंगनबाड़ी गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए सरपंच आगे आयें

आंगनबाड़ी गतिविधियों को प्रभावी बनाने के लिए सरपंच आगे आयें

सीधे संवाद कार्यक्रम में कलेक्टर का सरपंचों से आह्वान

ग्वालियर 17 अप्रैल 2007

       बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास के लिये आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाती हैं । अत: अपने गांव के बच्चों को न केवल इन केन्द्रों तक पहुंचायें बल्कि यहां की गतिविधियों को भी ठीक ढंग से संचालित करायें, जिससे आंगबाड़ी केन्द्र बच्चों के सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें । यह बात जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बीते रोज मेला कला रंग मंच पर सम्पन्न हुए सीधे संवाद कार्यक्रम में जिले की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों से कही।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने सरपंचों से कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं एवं बच्चों के सशक्तिकरण पर खास ध्यान दे रही है । इस कड़ी में सरकार द्वारा 23 अप्रैल से बाल संजीवनी अभियान का 10 वां चरण शुरू किया जा रहा, जो 22 मई तक जारी रहेगा । अभियान के अन्तर्गत हर आंगन बाड़ी केन्द्र पर वजन मेलों का आयोजन भी होगा । साथ ही कुपोषण के मुख्य कारणों को दूर करने के लिए थीम आधार पर प्रत्येक माह विशेष अभियान चलेगा । कलेक्टर ने सरपंचों का आह्वान किया कि वे इस अभियान का पूरा लाभ लें और ऐसे प्रयास करें कि गांव का एक भी बच्चा वजन लेने से वंचित नहीं रहे ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: