शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007

समस्या निराकरण का सत्यापन भी करें - कलेक्टर

परख कार्यक्रम

 

समस्या निराकरण का सत्यापन भी करें - कलेक्टर

समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश

ग्वालियर 24 अप्रैल 2007

      परख कार्यक्रम में सामने आईं समस्याओं का निराकरण त्वरित गति से किया जाय । साथ ही संबंधित विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौके पर जाकर निराकरण की स्थिति का सत्यापन भी करें । यह निर्देश जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई बैठक में विभागीय अधिकारियों को दिये । बैठक में अपर कलेक्टर श्री आर.एन.गुप्ता समेत जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तथा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।

       कलेक्टर ने सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि परख कार्यक्रम के तहत प्राप्त हुई समस्याओं के निराकरण का पालन प्रतिवेदन समय-सीमा में प्रस्तुत करें ।  उन्होंने विभागीय अधिकारियों को हिदायत दी कि समस्यामूलक गांवों में व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरूस्त करें, जिससे समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो । जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही से समस्यायें लंबित हैं उनके विरूध्द कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी उन्होंने दिए । बैठक में खासतौर पर पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य सर्वजनिक वितरण प्रणाली, महिला एवं बाल विकास विभाग आदि से संबंधित समस्याओं की कलेक्टर ने समीक्षा की ।

       परख कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग के अधिकारियों से कहा गया कि निर्धारित शिडयूल के अनुसार ग्रामीण अंचलों में विद्युत सप्लाई सुनिश्चित की जाय 

       उल्लेखनीय है कि परख कार्यक्रम प्रदेश सरकार का एक महात्वाकांक्षी कार्यक्रम है । इस कार्यक्रम के तहत नोडल अधिकारियों द्वारा गांव-गांव जाकर ग्राम स्तर की समस्यायें संकलित की जाती हैं । प्रदेश के मुख्य सचिव स्वयं हर माह के तीसरे गुरूवार को वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी जिला कलेक्टर से सीधी बात कर समीक्षा कार्यक्रम की समीक्षा करते हैं । प्राप्त समस्याओं के निराकरण के लिए समय-सीमा भी निर्धारित है

 

कोई टिप्पणी नहीं: