सोमवार, 24 मार्च 2008

ग्वालियर संभाग में 104 बलराम तालाब बनाने का लक्ष्य

ग्वालियर संभाग में 104 बलराम तालाब बनाने का लक्ष्य

ग्वालियर 21 मार्च 08 । जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के उद्देश्य से ग्वालियर संभाग में 104 बलराम तालाब बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।

       सर्वाधिक 38 तालाब दतिया जिले में बनाये जायेंगे । गुना जिले में 30, शिवपुरी जिले में 17, अशोकनगर जिले में 16 और ग्वालियर जिले में 3 बलराम तालाब बनाये जायेंगे । इन तालाबों के निर्माण पर 31.10 लाख रूपये का प्रावधान किया गया है । शिवपुरी जिले में 11 और गुना जिले में 5 तालाब निर्माणाधीन हैं । अभी तक बलराम तालाबों के निर्माण में 3.96 लाख रूपये व्यय किये गये हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: