बुधवार, 26 मार्च 2008

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 3 हजार 412 कन्यायें दुल्‍हन बनीं

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में 3 हजार 412 कन्यायें दुल्‍हन बनीं

ग्वालियर 24 मार्च 08 । मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ग्वालियर संभाग में चालू माली साल के फरवरी माह के अंत तक 3 हजार 412 कन्याओं का विवाह कर उन्हें लगभग 2 करोड़ 4 लाख 72 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी गई है ।

       योजना के तहत सर्वाधिक 2 हजार 17 कन्याओं का विवाह ग्वालियर जिले में किया गया है । इन कन्याओं को कोई एक करोड़ 21 लाख 2 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी गई । शिवपुरी जिले में 700 कन्याओं का विवाह कर उन्हें 42 लाख रूपये की मदद दी गई । गुना जिले में 308 कन्याओं का विवाह कर 18 लाख 18 हजार रूपये की मदद दी गई । अशोकनगर जिले में 252 कन्याओं का विवाह कर 15 लाख 12 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी गई । दतिया जिले में 135 कन्याओं का विवाह कर 8 लाख 10 हजार रूपये की मदद दी गई ।

       उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शासन द्वारा गरीब जरूरतमंद, निराश्रितों, निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्याओं, विधवाओं एवं परित्यक्ता के सामूहिक विवाह के लिये प्रति विवाह 5 हजार रूपये की गृहस्थी की व्यवस्था कन्या विवाह के समय की जाती है । इसके अतिरिक्त प्रति आवेदक को एक हजार रूपये की राशि सामूहिक विवाह आयोजन के खर्चों की प्रतिपूर्ति के लिये प्रायोजक को दी जाती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: