रविवार, 16 मार्च 2008

सरकार दुखी एवं बेसहारा लोगों की मदद के लिये तत्पर

सरकार दुखी एवं बेसहारा लोगों की मदद के लिये तत्पर

वन एवं राजस्व राज्यमंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने एक लाख रूपये से अधिक की स्वेच्छा निधि वितरित की

ग्वालियर 15 मार्च 08 । प्रदेश के वन, राजस्व, धार्मिक न्यास, धर्मस्व तथा पुनर्वास राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व की सरकार दुखी, बेसहारा एवं पीड़ितों की मदद के लिये तत्पर है । उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों की हर संभव मदद कर रही है । बीमारों का इलाज बच्चों की शिक्षा , लड़कियों की शादी करने की जिम्मेदारी भी सरकार ने ली है । राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह आज समाधिया कालोनी में अपने जनसम्पर्क कार्यालय परिसर में अपनी स्वयं की विधायक स्वेच्छानुदान राशि के चेक वितरित कर रहे थे । इस अवसर पर 45 गरीब परिवारों को लगभग 1 लाख 15 हजार रूपये की राशि के चैक वितरित किये ।

       इस अवसर पर जिला शहर भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, उपाध्यक्ष श्री चंदू गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्री सुधर सिंह पवैया, सर्वश्री बाबूलाल विजयवर्गीय, गोपाल शर्मा , रमेश जैन, विनोद बंसल, धर्मेन्द्र कुशवाह सहित नागरिकगण उपस्थित थे ।

       कार्यक्रम को संबोधित करते हुये राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि गरीब, बेसहारा इस स्वेच्छानुदान राशि से अपना इलाज, बच्चों की पढ़ाई तथा अपने दैनिक जीवन में उपयोग कर सकेंगे । उन्होंने कहा कि 45 लोगों को वितरित हो रहे इन चैकों के पूर्व वे लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के साढ़े तीन सौ से अधिक गरीबों को अपनी निधि से राशि वितरित कर चुके हैं । लगभग 60 लोगों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान निधि दिलाकर लाभान्वित कर चुके हैं ।      श्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री गरीबों, पीड़ितों एवं बेसहारा लोगों के उत्थान के लिये चिंतित हैं। वे हर पीड़ित व्यक्ति की मदद करना चाहते हैं । उन्होंने अपनी स्वेच्छानुदान निधि की राशि 2 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 9 करोड़ रूपये कर दी है । ताकि पीड़ितों को पर्याप्त आर्थिक सहयोग मिल सके ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: