बुधवार, 26 मार्च 2008

ग्वालियर संभाग में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 6 हजार 900 से अधिक बालिकाओं को मिली साईकिलें

ग्वालियर संभाग में कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 6 हजार 900 से अधिक बालिकाओं को मिली साईकिलें

ग्वालियर 25 मार्च 08 । निशुल्क साईकिल वितरण योजना के तहत ग्वालियर संभाग में चालू वित्तीय वर्ष में कक्षा 9वीं में पढ़ने जाने वाली 6 हजार 900 से अधिक बालिकाओं को साईकिलें प्रदाय की गई हैं ।

       संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा ने बताया कि संभाग के ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं को कक्षा 9वीं में पढ़ने के लिये जाने हेतु 6 हजार 908 बालिकाओं को निशुल्क साईकिलें प्रदान की गई हैं । जिसमें अनुसूचित जाति की एक हजार 718 बालिकायें, अनुसूचित जनजाति की 152 बालिकायें और पिछड़ा वर्ग एवं सामान्य वर्ग की 5 हजार 38 बालिकायें शामिल हैं । संभाग के दतिया जिले में एक हजार 17 बालिकाओं को, गुना जिले में 690 बालिकाओं को, ग्वालियर जिले में एक हजार 169 बालिकाओं को और शिवपुरी जिले में 2 हजार 656 बालिकाओं को निशुल्क साईकिलों का वितरण किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: