मंगलवार, 26 जून 2007

आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 16 जुलाई तक आमंत्रित

आई.टी.आई.में प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 16 जुलाई तक आमंत्रित

ग्वालियर 25 जून 2007

तकनीकी शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं (आई.टी.आई.) में आगामी सत्र में प्रवेश के लिये आवेदन-पत्र 16 जुलाई, 2007 तक आमंत्रित किये गये हैं। प्रशिक्षण संस्थाओं में सत्र अगस्त, 2007 से प्रारंभ होगा। संचालनालय प्रशिक्षण की वेबसाईट पर प्रवेश संबंधी जानकारी उपलब्ध है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिये विस्तृत जानकारी प्रवेश विवरणिका-2007 में दर्शाई गई है। यह पुस्तिका समस्त आई.टी.आई. में उपलब्ध है। प्रवेश विवरणिका पुस्तक की कीमत सभी उम्मीदवारों के लिये 30 रुपये निर्धारित है। प्रवेश के लिये आवेदक निर्धारित राशि का भुगतान कर प्रवेश विवरणिका 30 जून से 16 जुलाई, 2007 तक प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन-पत्र की कीमत 10 रुपये है। आवेदन-पत्र समस्त शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से खरीदा जा सकता है।

आवेदकों को आवेदन-पत्र के साथ कोई शुल्क (पोस्टल आर्डर, बैंक ड्राफ्ट आदि) संलग्न नहीं करना है। आवेदक द्वारा खरीदे गये आवेदन-पत्र पर ही आवेदन करना अनिवार्य है। आवेदन-पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 16 जुलाई, 2007 अपरान्ह 5.00 बजे तक निर्धारित है। आवेदन-पत्र डाक द्वारा भी जमा किये जा सकते हैं। डाक से प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्र आगामी 16 जुलाई तक संबंधित संस्था में प्राप्त हो जाना चाहिये। विलंब से प्राप्त आवेदन-पत्र प्रवेश के लिये मान्य नहीं किये जायेंगे। पावती प्राप्त करने के लिये आवेदक को स्वयं का पता लिखा पांच रुपये का टिकट लगा लिफाफा संलग्न करना अनिवार्य है।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में अगस्त, 2007 के लिये संस्थावार, व्यवसायवार प्रवेश के लिये सीटों, वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य संबंधित जानकारी संचालनालय प्रशिक्षण की वेबसाईट www.mpiti.org पर उपलब्ध है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: