बुधवार, 27 जून 2007

शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में प्रवेश प्रारंभ

ग्वालियर 26 जून 2007

शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय में मूकबधिर बच्चों के प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। संस्था में 5 से 12 वर्ष तक के बधिर निशक्त बच्चों को आधुनिकतम विशिष्ट विधियों से निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है ।

       अधीक्षक, शासकीय श्रवण बाधितार्थ विद्यालय ने बताया कि संस्था में छात्रावास व्यवस्था भी है, जो नगर से बाहर के बच्चों की सुविधा के लिये संचालित है । छात्रावास में भोजन, वस्त्र, पुस्तकें, दवायें आदि की निशुल्क व्यवस्था है । दैनिक छात्रों को पात्रतानुसार शासन द्वारा छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है । अध्ययनरत 14 वर्ष तक के छात्रों को नगर निगम द्वारा पात्रता के आधार पर सामाजिक सुरक्षा भी दी जाती है । अधीक्षक ने बधिर बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को संस्था में प्रवेश दिलाने के लिये कार्य दिवस में उपस्थित हों और बच्चों को भी साथ लाये । उक्त संस्था का संचालन पुराना सैनिक भर्ती भवन 7 नंबर चौराहा मुरार में किया जा रहा है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: