शुक्रवार, 22 जून 2007

राष्ट्रीय बालश्री सम्मान के लिए 30 जून तक बायोडाटा आमंत्रित

राष्ट्रीय बालश्री सम्मान के लिए 30 जून तक बायोडाटा आमंत्रित

ग्वालियर 20 जून 2007

       सृजनशील बच्चों से राष्ट्रीय बालश्री सम्मान के लिए 30 जून तक बायोडाटा आमंत्रित किये गये हैं । बाल श्री सम्मान योजना में 9 से 16 वर्ष आयु वर्ग से अत्यधिक सृजनशील बच्चों का चयन किया जाता है ।

       राष्ट्रीय बालश्री सम्मान की चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय होती है । पहले चयन शिविर के लिए सृजनशील बच्चों से बायोडाटा बुलाए जाते हैं । बायोडाटा के माध्यम से चयन शिविर के लिए बच्चों को बुलाया जायेगा । कानपुर में लगने वाले क्षेत्रीय शिविर के लिए विशेषज्ञों द्वारा आठ बच्चों एवं आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति - जनजाति, विकलांग, अनाथ) से एक बच्चे का चयन किया जायेगा । यह चयन सृजनात्मक प्रदर्शन कला, सृजनात्मक कला, सृजनात्मक नवीकरण और सृजनात्मक लेखन के क्षेत्र में से किया जाता है । बायोडाटा जवाहर बाल भवन, तुलसी नगर ,भोपाल (म.प्र.) के पते पर 30 जून तक भेजे जा सकते है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: